Diwali 2024: धनतेरस पर ज्वेलरी खरीदारी में उछाल, एक दिन में 50 टन सोने की हुई बिक्री

Diwali 2024: धनतेरस पर ज्वेलरी खरीदारी में उछाल, एक दिन में 50 टन सोने की हुई बिक्री
Last Updated: 5 घंटा पहले

29 अक्टूबर 2024 को धनतेरस का त्योहार मनाया गया, जब सोना-चांदी और नए सामान की खरीद को शुभ माना जाता है। इस साल, पिछले वर्ष की तुलना में सोने की खरीद में कमी आई, जबकि लोगों ने चांदी खरीदने को प्राथमिकता दी। इसके साथ ही गाड़ियों की खरीद में भी तेजी देखने को मिली। इस लेख में जानेंगे कि धनतेरस के मौके पर सोने की बिक्री कितनी हुई।

नई दिल्ली: दीवाली 2024 का महोत्सव शुरू हो चुका है, जिसकी शुरुआत धनतेरस से हुई। भारतीय परंपरा के अनुसार, धनतेरस के दिन नए सामान की खरीद को शुभ माना जाता है। इस दिन सोना-चांदी की खरीद भी विशेष महत्व रखती है। धनतेरस पर सुनार की दुकानों पर भारी भीड़ देखने को मिली, जो इस परंपरा की लोकप्रियता को दर्शाता है।

कितना बिका सोना

धनतेरस के अवसर पर सोने की खरीदारी को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस साल धनतेरस पर 35 टन सोने की बिक्री हुई है। इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के महासचिव सुरेंद्र मेहता के अनुसार, धनतेरस पर कुल 28,000 करोड़ रुपये की बिक्री हुई है। हालांकि, पिछले साल के मुकाबले इस साल सोने की खरीदारी में कमी आई है।

चांदी की हुई शानदार खरीदारी

इस वर्ष लोगों ने सोने की तुलना में चांदी खरीदने को प्राथमिकता दी है। पिछले साल की तुलना में इस साल चांदी की बिक्री में 30 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। हालांकि, सुरेंद्र मेहता के अनुसार, लोगों ने ज्वैलरी से ज्यादा चांदी के सिक्कों की खरीदारी की है। गोल्ड की कुल बिक्री में 14 टन सिक्के शामिल थे।

क्यों कम हुई बिक्री

इस वर्ष सोने और चांदी की बिक्री में गिरावट का मुख्य कारण कारोबारी दिन है। विशेषज्ञों के अनुसार, कारोबारी दिन होने के चलते लोग बाजार में कम गए। हालांकि, दोपहर ढाई बजे के बाद सर्राफा बाजार में भीड़ बढ़ने लगी। कारोबारी दिन के अलावा, सोने की कीमतों में बढ़ोतरी भी एक अहम कारण है। पिछले वर्ष की तुलना में सोने और चांदी की कीमतों में काफी तेजी आई है।

महंगे होने के कारण भी लोगों ने सोने और चांदी की खरीदारी कम की है। विश्व स्वर्ण परिषद के क्षेत्रीय सीईओ (भारत) सचिन जैन के अनुसार, धनतेरस पर युवा खरीदारों की संख्या में वृद्धि देखने को मिली है। युवा खरीदारों के बीच सोने के सिक्के, चेन, झुमके और कंगन जैसे आभूषणों की प्रति एक विशेष क्रेज देखा गया है।

धनतेरस पर लोगों ने खरीदी गाड़ियों

धनतेरस के अवसर पर लोग सोने-चांदी के साथ-साथ नई गाड़ियाँ खरीदना भी पसंद करते हैं। इस साल भी धनतेरस पर गाड़ियों की बिक्री में काफी अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस दिन एसयूवी और लग्जरी कारों की मांग काफी रही। किआ इंडिया ने बताया कि उन्होंने धनतेरस के मौके पर 6,000 से ज्यादा कारों की डिलीवरी की है।

Leave a comment