उत्तर प्रदेश के गल्ला मंडी में इस समय गेहूं के दाम में उछाल देखने को मिला, जिससे किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं। उनका गेंहू इस समय 2300 रुपये प्रति क्विंटल के भाव लोग खरीद रहे और सरकारी समर्थन मूल्य 2275 रुपये क्विंटल का भाव हैं।
भीरा: गल्ला मंडी में इस समय गेहूं के दाम में तेजी आई है जिससे देखकर किसान बहुत खुश हैं। क्योकि उनका गेंहू इस समय 2300 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से लोग खरीद रहे है। जबकि सरकारी समर्थन मूल्य 2275 रुपये प्रति क्विंटल का भाव है। ऐसे में किसान सरकारी खरीद केंद्र की वजाय व्यापारियों को अपना गेहूं बेचकर अपनी मेहनत के अच्छे दाम कमा रहे हैं। गेंहू के दामों में अचानक से आई तेजी के कारण किसानों की खुशी का ठिकाना नहीं हैं।
गेहूं में आई तेजी से किसान खुश
अधिकारी से प्राप्त जानकारी के मुताबिक Subkuz.com ने बताया कि गेहूं के दामों में आई तेजी से किसानों की बल्ले-बल्ले हो गई है। इस समय गला मंडी बाजार में दूर दराज के गांव के लोगों के साथ पलिया संपूर्णा नगर क्षेत्र के किसान यहां आकर अपना गेहूं नगद में बेचकर काफी खुश नजर आ रहे हैं। इस मामले में किसानों ने कहां कि व्यापारी के हाथ गेहूं बेचने से हमें लाभ के साथ नगद पैसा मिल रहा है और यदि हम खरीद केंद्रों पर अपना गेहूं बेचने के लिए जाते तो पहले रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता और फिर कई दिन बाद बैंकों से भुगतान लेना पड़ता।
किसानों ने बताया कि गेहूं काटने के बाद भी साफ सफाई के साथ अन्य प्रकार की परेशानी भी उठानी पड़ती है। यहां पर व्यापारी से हाथों हाथ गेहूं की खरीद कर नकद भुगतान मिल रहा हैं। यह अलग बात है कि नकद भुगतान प्राप्त करने के लिए एक प्रतिशत सीडी की कटौती के साथ-साथ डेढ़ किलो प्रति क्विंटल लेबर कटौती भी नगद भुगतान से चुकानी पड़ती हैं।