Lok Sabha Election: रायबरेली में चढ़ा सियासी पारा, पत्थर पर लिखा हुआ वायनाड दो हजार किमी, सोशल मिडिया पर बना चर्चा का विषय

Lok Sabha Election: रायबरेली में चढ़ा सियासी पारा, पत्थर पर लिखा हुआ वायनाड दो हजार किमी, सोशल मिडिया पर बना चर्चा का विषय
Last Updated: 20 मई 2024

पत्थर (माइल स्टोन) पर दूरी दर्शाते हुए लिखा हुआ वायनाड दो हजार किमी की फोटो इंटरनेट मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है। फोटो वायरल होने के बाद पर सोशल मीडिया पर इसकी चर्चाएं भी तेज हो गई हैं।

रायबरेली: वायनाड की दूरी दो हजार किमी दर्शाते हुए एक पत्थर (माइल स्टोन) लगे होने की फोटो इंटरनेट मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। फोटो वायरल होने के बाद लोगो के बीच इसकी चर्चाएं भी तेज हो गई हैं। रायबरेली में सोमवार (२० मई) को पांचवें चरण के लिए मतदान हो रहे है। इसको लेकर जिले का राजनैतिक तापमान काफी ज्यादा बढ़ गया हैं।

जानकारी के मुताबिक रायबरेली में पांचवें चरण के लिए मतदान प्रक्रिया चल रही है। चुनाव मैदान में उतरे उम्मीदवारों ने आरोप प्रत्यारोप के बीच मतदाताओं को लुभाने का बहुत ज्यादा प्रयास किया। सभी उम्मीदवारों के समर्थन में दिग्गज नेताओं ने एक दूसरे के खामियां भी गिनाई। कांग्रेस से राहुल गांधी, भारतीय जनता पार्टी से दिनेश प्रताप सिंह और बहुजन समाज पार्टी से ठाकुर प्रसाद यादव समेत अन्य पांच प्रत्याशी का भाग्य जनता के हाथ में हैं।

राहुल गांधी को 2019 के चुनाव में मिली हार

Subkuz.com ने बताया कि 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को अमेठी से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन वायनाड से जीत हासिल करके संसद में पहुंचे थे। शनिवार को पांचवें चरण का चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद रविवार को जिले के अलग-अलग स्थानों से वायनाड दो हजार किमी दर्शाते पत्थर की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज कुमार तिवारी ने कहां कि यह कारनामा भारतीय जनता पार्टी के द्वारा किया गया है। क्योकि इस बार भाजपा पूरी तरह से हताश और निराश दिख रही है। भाजपा जिलाध्यक्ष बुद्धीलाल सिंह का कहना है कि ऐसे किसी भी पत्थर के लगे होने की कोई जानकारी नहीं मिली है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल ने कहां कि मामले की जानकारी मिलने के बाद सक्षम अधिकारी से इसकी तहकीकात कराई जाएगी।

Leave a comment
 

Latest News