कोरोना को लेकर PM मोदी की मीटिंग जारी:देश में 24 घंटे में 1134 नए केस मिले, एक्टिव केस 7 हजार के पार पहुंचे

कोरोना को लेकर PM मोदी की मीटिंग जारी:देश में 24 घंटे में 1134 नए केस मिले, एक्टिव केस 7 हजार के पार पहुंचे
Last Updated: 21 अप्रैल 2023

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोविड से संबंधित स्थिति और उसकी तैयारियों को लेकर हाई लेवल मीटिंग कर रहे हैं। यह बैठक प्रधानमंत्री आवास पर हो रही है। इसमें स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया समेत कई स्वास्थ्य अधिकारी शामिल हैं।

भारत में मंगलवार को कोरोना के 1134 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 5 लोगों की मौत हो गई। 662 मरीज ठीक हुए। वहीं, एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 7026 हो गई है। उधर देश में अब तक कोविड वैक्सीन के 220.65 करोड़ डोज दिए जा चुके हैं। देश में कोरोना का पहला केस 28 फरवरी 2020 को मिला था। तब से अब तक देश में 4.46 करोड़ से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं। 5 लाख से ज्यादा संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

10 दिन में डेली केस 444 से 1134 हुए, सोर्स दैनिक भास्कर 

तारीख केस
12 मार्च 444
13 मार्च 402
18 मार्च 1071
20 मार्च 646
21 मार्च 1134

 

कोविड मामलों में अचानक बढ़ोतरी के साथ-साथ H3N2 वायरस के मामलों में भी वृद्धि हुई है, जो चिंता बढ़ाने वाली है। इन्फ्लूएंजा H3N2 से देश में अब तक 10 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं।

बीते 24 घंटे में 100 से ज्यादा नए केस वाले 4 राज्य
महाराष्ट्र: 280 केस मिले। 1 संक्रमित की मौत हो गई। 1489 मरीजों का इलाज चल रहा है।
गुजरात: 176 केस मिले। 1 मरीज की मौत हो गई। 916 का इलाज चल रहा है।
केरल: 113 केस मिले। 1 की मौत हुई। 1025 का इलाज चल रहा है।
कर्नाटक: 624 मरीजों का इलाज चल रहा है।

फतेहाबाद में महिला H3N2 पॉजिटिव मिली
हरियाणा के फतेहाबाद में H3N2 इन्फ्लुएंजा वायरस का एक और मरीज मिला है। हिसार के निजी अस्पताल में ढाबी कलां की 62 वर्षीय बुजुर्ग महिला भर्ती है। महिला को खांसी व जुकाम की शिकायत थी, ऐसे में वायरस की जांच के लिए सैंपल लिए गए। मंगलवार दोपहर को जो रिपोर्ट आई है उसमें पॉजिटिव मिली है। स्वास्थ्य विभाग ने अब बुजुर्ग महिला की निगरानी भी शुरू कर दी है। उसे बीपी और शुगर की भी शिकायत है

Leave a comment
 

ट्रेंडिंग News