Vegetable Price Hike: महंगाई के कारण आम जनता की जेब हुई ढीली, प्याज-आलू के बाद अब टमाटर दिखा रहा अपना रंग, गर्मी के कारण सब्जियों के भाव में हुई बढ़ोतरी

Vegetable Price Hike: महंगाई के कारण आम जनता की जेब हुई ढीली, प्याज-आलू के बाद अब टमाटर दिखा रहा अपना रंग, गर्मी के कारण सब्जियों के भाव में हुई बढ़ोतरी
Last Updated: 19 जून 2024

देश में ज्यादातर हिस्सों ने एक तरफ प्रचंड गर्मी से हाल बेहाल है, वहीं महंगाई के कारण आम जनता की जेब ढीली हो रही हैं। महंगाई ने आम जनता को पूरी तरह परेशान करके रखा है। बाजार में हरी सब्जियों के साथ टमाटर के दाम में सातवें आसमान पर पहुंच गए है। पिछले हफ्ते प्याज और आलू रुला रहे थे और अब टमाटर भी अपना रंग दिखने लगा हैं।

नई दिल्ली: हीटवेव और भयंकर गर्मी ने आम जनता को एक साथ दो झटके दिए है। इस गर्मी के सीजन में सब्जियों के दाम सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं। देश के कई इलाकों में प्याज और आलू के साथ अब टमाटर भी महंगा हो गया है। पिछले दो हफ्तों में टमाटर के दाम में दोगुनी बढ़ोतरी हुई हैं। शुरुआती समय में टमाटर की कीमत में बढ़ोतरी महाराष्ट्र और दक्षिणी राज्यों कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में देखने को मिली थी, लेकिन अब पूरे देश में इसके दाम में बढ़ोतरी हुई हैं। आने वाले दिनों में टमाटर के दाम और बढ़ सकते हैं।

क्या है टमाटर की कीमत

एगमार्कनेट (सरकारी पोर्टल) से प्राप्त जानकारी के मुताबिक Subkuz.com ने बताया कि साउथ इंडिया में इस समय टमाटर की औसत थोक कीमत 40 से 55 रुपये प्रति किलोग्राम है। वहीं, कर्नाटक के कुछ बाजारों में टमाटर के दाम 60-65 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है। अगर खुदरा भाव की बात करें तो इन दिनों कई जगह पर टमाटर 75-80 रुपये प्रति किलो भी बिक रहे हैं। बताया कि पिछले दो-तीन सप्ताह में टमाटर के दाम एक साल की तुलना में दोगुनी रफ्तार से बढे है। जुलाई में में ऐसी स्थिति बनी रही तो टमाटर के साथ अन्य सब्जियों के भाव भी बढ़ सकते हैं।

टमाटर महंगे होने का क्या है कारण

जानकारों ने मीडिया को बताया कि इस साल टमाटर की बुआई कम क्षेत्र में की गई थी। तथा भीषण गर्मी के कारण फूल और फल खराब हो गए जिसकी वजह से उत्पादन भी कम मात्रा में हुआ। इसके अलावा अन्य स्थानों से भी मंडी में टमाटर का सप्लाई काफी कम हो रही है। पिछले एक साल से जुलाई और अक्टूबर के बीच टमाटर के दाम में बढ़ोतरी होती हैं। लिखें इस बार तेज गर्मी और कम बरसात जके कारण टमाटर जून महीने में हो अपना रंग दिखने लगा हैं।

मार्केट एक्सपर्ट ने बताया कि भयंकर गर्मी और कम बारिश होने की वजह से सब्जियों के दाम में अचानक से बढ़ोतरी हो रही है। बढ़ती महंगाई को लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि प्रचंण्ड गर्मी की वजह से महंगाई दर ऊंचाई छू रहा हैं। इक्रा (ICRA - निवेश सूचना और क्रेडिट रेटिंग एजेंसी) का अनुमान है कि जून 2024 में थोक महंगाई 3 फीसदी तक पहुंचने के आसार हैं।

Leave a comment