T20 World Cup 2024 News: न्यूजीलैंड के खिलाडी केन विलियमसन ने वनडे और टी20 फॉर्मेट की कप्तानी से दिया इस्तीफा, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी किया किनारा

T20 World Cup 2024 News: न्यूजीलैंड के खिलाडी केन विलियमसन ने वनडे और टी20 फॉर्मेट की कप्तानी से दिया इस्तीफा, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी किया किनारा
Last Updated: 19 जून 2024

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में न्यूजीलैंड टीम के खराब प्रदर्शन के बाद कप्तान केन विलियमसन ने वनडे और टी20 की कप्तानी को त्याग दिया हैं। इसके अलावा केन विलियमसन ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को भी वापस लौटा दिया। उन्होंने अपने बयान में कहां कि वह अपने परिवार को अपना ज्यादा समय दी चाहते हैं। इनके साथ लॉकी फॉर्ग्युसन ने भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को ठुकरा दिया हैं।

स्पोर्ट्स: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में न्यूजीलैंड टीम खराब प्रदर्शन के कारण ग्रुप मुकाबले में ही बाहर हो गई हैं. इसके कारण कप्तान केन विलियमसन ने वनडे और टी20 फॉर्मेट की कप्तानी से संन्यास ले लिया हैं. उन्होंने अपने बोर्ड मैनेजमेंट को इस्तीफा दे दिया है। विलियमसन ने इसके साथ ही केंद्रीय अनुबंध को भी ठुकरा दिया हैं। केन विलियमसन ने सामान्य अनुबंध का विकल्प चुना है। इसके कारण उन्हें दुनिया भर की विभिन्न टी20 लीगों में खेलने का अवसर मिलेगा।  टी20 वर्ल्ड कप 2024 में केन विलियमसन की कप्तानी में न्यूजीलैंड की टीम सुपर-8 में नहीं पहुंच सकीं। टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ हैं कि कीवी टीम ग्रुप स्टेज को भी पार नहीं कर सकी। कीवी टीम को अपने शुरुआती 2 मुकाबले में अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी थी।

परिवार के साथ बिताना चाहते हैं ज्यादा समय

बोर्ड की तरफ से जारी बयान के मुताबिक Subkuz.com ने बताया कि केन विलियमसन ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को ठुकराने के साथ लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट (वनडे और टी20) की कप्तानी सभी त्याग पत्र दे दिया है। केन विलिमयसन ने अपने बयान में कहां कि टीम को सभी फॉर्मेट में सभी खिलाडियों के साथ आगे बढ़ाने में  मुझे काफी अच्छा लगा और मैं आगे भी अपनी टीम के योगदान देता रहूंगा। मैं सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को स्वीकार करने  तैयार नहीं हूं। न्यूजीलैंड के लिए खेलना मेरे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रहा और टीम मेरे लिए काफी अहम है। अभी मैं अपने परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहता हूं। 

लॉकी फॉर्ग्युसन ने भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को ठुकराया

जानकारी के मुताबिक केन विलियमसन ने 91 वनडे और 75 टी20 मैच में न्यूजीलैंड की कप्तानी की हैं। इस दौरान कीवी टीम को 47 वनडे और 39 टी20 मैच में जीत हासिल करने में सफल हुए है। केन विलियमसन ने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन भी बनाए हैं केन विलियमसन के अलावा न्यूजीलैंड टीम के तेज गेंदबाज लॉकी फॉर्ग्युसन ने भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को ठुकरा दिया हैं।

Leave a comment
 

Latest Columbus News