हिमाचल शिक्षक भर्ती: हिमाचल में शिक्षक बनने का मौका, लोक सेवा आयोग ने निकाली कंप्यूटर साइंस के 985 पदों पर बंपर भर्ती

हिमाचल शिक्षक भर्ती: हिमाचल में शिक्षक बनने का मौका, लोक सेवा आयोग ने निकाली कंप्यूटर साइंस के 985 पदों पर बंपर भर्ती
Last Updated: 17 मार्च 2024

हिमाचल प्रदेश सरकार ने बेरोजगार युवाओं को एक बड़ी खुशखबरी दी है. सुक्खू सरकार ने राज्य के सरकारी स्कूल में कंप्यूटर साइंस के 984 पदों पर टीचर बनने के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की है. हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग पूरी भर्ती प्रक्रिया कराएगा।

शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार के सरकारी स्कूलों में कंप्यूटर साइंस टीचर के 985 पदों को भरने के लिए भर्ती की जाएगी। राज्य मंत्रिमंडल 7 मार्च को आयोजित बैठक में इन पदों को भरने की मंजूरी मिली थी। शिक्षा सचिव राकेश कुमार कंवर की ओर से गुरुवार (14 March) को इन पदों के संबंध में आदेश जारी किए गए हैं।

लोक सेवा आयोग कराएगा भर्ती

शिक्षा विभाग के सचिव राकेश कुमार कंवर ने Subkuz.com को बताया कि उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक को पत्र लिखा गया है, जिसके आधार पर विभाग द्वारा जल्द ही इन पदों को भरने की औपचारिक प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। सरकार ने हिमाचल प्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग को भर्ती प्रक्रिया पूरी करने की जिम्मेदारी दी हैं।

सचिव ने बताया कि शिक्षा विभाग से मंजूरी मिलने के बाद इसका प्रस्ताव राज्य लोक सेवा आयोग के पास भेजा जाएगा। आयोग इसका नोटिफिकेशन (विज्ञापन)  निकालेगा इसके बाद इन पदों को भरने की प्रोसेस शुरू की जाएगी। अभी प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षा का कार्य 'नायलेट कंपनी' के द्वारा किया जा रहा है तथा कुछ पद पर नियमित शिक्षक भी अपनी सेवा दे रहे हैं।

सरकार प्राइवेट कंपनी को दे रही एक्सटेंशन

जानकारी के अनुसार वीरभद्र की सरकार के कार्यकाल के दौरान कंप्यूटर शिक्षकों को नियमित करने की प्रक्रिया स्टार्ट की गई थी। जो शिक्षक प्राइवेट कंपनी के तहत स्कूल में कार्य कर रहे थे उन्हें भी भर्ती के दौरान राहत दी गई थी। इसके बावजूद भी बेरोजगार युवाओं ने इसे कोर्ट के समक्ष चुनौती दी थी। जिसके कारण यह मामला काफी समय से पेंडिंग है. कंप्यूटर शिक्षक काफी समय से राज्य सरकार से हाई पॉलिसी देने की मांग कर रहे है. लेकिन अब जाकर सरकार ने बेरोजगारों की मांग को पूरा करके पदों को भरने की शुरुआत कर दी हैं।

Leave a comment