JEE Main Exam 2024: संयुक्त प्रवेश मुख्य परीक्षा का आयोजन चार अप्रैल से, एडमिट कार्ड हुए जारी; पढ़े पूरी जानकारी

JEE Main Exam 2024: संयुक्त प्रवेश मुख्य परीक्षा का आयोजन चार अप्रैल से, एडमिट कार्ड हुए जारी; पढ़े पूरी जानकारी
Last Updated: 06 अप्रैल 2024

जेईई (Joint Entrance Examination) संयुक्त प्रवेश मुख्य परीक्षा का आयोजन चार अप्रैल से शुरू होगा। विभाग ने एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी परीक्षा का आयोजन चार, पांच, छह, आठ, नौ और 12 अप्रैल को करेगा। परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित होगी है. पहली शिफ्ट सुबह 9:00 से दोपहर 12:00 बजे और दूसरी पारी दोपहर 3:00 से शाम 6:00 बजे तक आयोजित होगी।

धनबाद: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से मंगलवार( अप्रेल) को जारी रिपोर्ट के अनुसार जेईई मेन के दूसरे सत्र यानी मुख्य परीक्षा का आयोजन चार अप्रैल से शुरू हो रहा है। इसके लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। अभ्यर्थी विभाग की वेबसाइट एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। जेईई मेन की परीक्षा चार अप्रेल, पांच अप्रेल, छह अप्रेल, आठ अप्रेल, नौ अप्रेल और 12 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। सभी दिनांक को होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा के पहले दिन जारी होगा।

रिपोर्टिंग टाइम पर सेंटर पहुंचे - आशुतोष

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के सिटी कोऑर्डिनेटर आशुतोष कुमार महला ने Subkuz.com को बताया कि सभी छात्र प्रवेश पत्र में दिए गए रिपोर्टिंग टाइम पर ही परीक्षा सेंटर पर पहुंचे। परीक्षा के आधे घंटे पहले सेंटर में प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद आने वाले किसी भी उम्मीदवार को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा एक दिन में दो शिफ्ट में होगी।

बताया कि पहली पारी सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे रक् और दूसरी पारी दोपहर 3 :00 बजे से शाम 6:00 बजे तक होगी। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के साथ एक फोटो और फोटोयुक्त मूल पहचान पत्र लेकर परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। इनके बिना परीक्षा केंद्र पर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से करीब एक घंटे पहले ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचना सुनिश्चित करना होगा। धनबाद में आइओएन डिजीटल को परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जहां प्रत्येक दिन 1400 से अधिक छात्र परीक्षा देने आएंगे।

प्रत्येक दिन परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी

* 4 अप्रैल 2024 : प्रथम और द्वितीय पारी में कुल 648 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

* 5 अप्रैल 2024 : प्रथम पारी में 648 और द्वितीय पारी में 649 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

* 6 अप्रैल 2024 : प्रथम पारी में 648 और द्वितीय पारी में 648 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

* 8 अप्रैल 2024 : प्रथम पारी में 649 और द्वितीय पारी में 648 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

* 9 अप्रैल 2024 : प्रथम पारी में 648 और द्वितीय पारी में 614 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

* 12 अप्रैल 2024 : प्रथम पारी में 136 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

Leave a comment