Columbus

Char Dham Yatra 2024: चार धाम यात्रा के लिए बनेंगे ग्रीन कार्ड; आवेदन प्रक्रिया शुरू

🎧 Listen in Audio
0:00

चारधाम यात्रा को लेकर ग्रीन कार्ड बनवाने का यत्रियों को यात्रा करवाने के लिए वाहन चालक को बेताबी से इंतजार था, जिसे विभाग ने अब खत्म कर दिया है। विभाग ने वाहन फिटनेस के साथ ग्रीन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी हैं। 

ऋषिकेश: चारधाम धाम की यात्रा पर ले जाने वाले वाहन चालक को काफी दिनों से ग्रीन कार्ड बनवाने को लेकर बेताबी से इंतजार था. वाहन स्वामियों का यह इंतजार अब खत्म हो गया है। एआरटीओ (Assistant Regional Transport Officer) ऋषिकेश कार्यालय में ग्रीन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। कार्ड बनवाने के इच्छुक व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं।

Subkuz.com के अनुसार विभाग ने वाहन के रखरखाव के साथ ग्रीन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन की सुविधा भी उपलब्ध कराई है। विभाग ने गुरुवार ( मार्च) सुबह एआरटीओ ऋषिकेश कार्यालय में ग्रीन कार्ड बनाने के लिए एक काउंटर की शुरुआत कर दी है। इन काउंटर पर कार्ड बनाने के लिए वाहन चालकों को आवेदन-पत्र और आवेदन से संबंधित सारी जानकारी मुहिया करा दी जाएगी।

यहां पर करें आवेदन

एआरटीओ ऋषिकेश अरविंद कुमार पांडे ने मीडिया को बताया कि ग्रीन कार्ड बनवाने के इच्छुक वाहन चालक एआरटीओ ऋषिकेश कार्यालय पहुंचकर अपना आवेदन कर सकते हैं। ग्रीन कार्ड बनाने में  सहायता करते हुए विभाग वाहन मालिक को आवश्यक सलाह और सारी जानकारी प्रदान कर रहा है। विभाग ने बताया कि वाहन मालिक अपने वाहनों का फिटनेस टेस्ट करा रहे हैं, वे सब ग्रीन कार्ड के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक प्रक्रिया शुरू होने के पहले दिन कुल तीन आवेदन किये गए हैं।

जल्द शुरू होगी चारधाम यात्रा

अधिकारी ने बताया कि चार धाम यात्रा 2024 को लेकर राज्य सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। तैयारियां पूर्ण होने के बाद यह यात्रा मई में शुरू की जाएगी। लेकिन इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया मार्च महीने में ही शुरू कर दी गई थी। बताया की भगवान बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की दिनांक और शुभ मुहुर्त तय हो गया है। अब केवल केदारनाथ धाम के कपाट खुलने का शुभ मुहुर्त और तारीख तय होने का इंतजार है। इसके बाद आवेदन करने वाले सभी भक्तों को चार धाम की यात्रा करवाई जाएगी।

Leave a comment