कर्नाटक में लोकसभा चुनाव को लेकर विभाग द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। शराब, नगदी और अन्य सामानों की खेप जब्त की जा रही है। कार्रवाई के दौरान मिक्सर, कुकर, साड़ियां, दाल, चावल आंटे के साथ-साथ तंबाकू और गुटखा जैसी मादक चीजें भी बरामद हुई हैं।
बेंगलुरु: देश में होने वाले लोकसभा चुनाव में वोट पाने के लिए उम्मीदवार लोगों को लुभाने के लिए अलग-अलग तरिके अपना रहे है. लोगों को लालच देते हुए घरेलू सामान से लेकर रूपये-पैसे बांटे जा रहे है। आचार संहिता लगने के कारण निर्वाचन आयोग भी सख्ती से कार्रवाई कर रहा है लेकिन प्रत्याशी गुपचुप तरीके से टीवी, बर्तन, साड़ियां, घड़िया समेत कई आवश्यकता का सामान दड़ादड बांट रहे, लेकिन फिर भी विभाग उनपर कार्रवाई करते हुए उनका सामान जब्त कर रहा हैं।
निर्वाचन आयोग ने Subkuz.com को बताया कि कार्रवाई के दौरान पहली बार गुटखा और तंबाकू जैसे मादक पदार्थ जब्त किए हैं. उम्मीदवार से जरुरत का सामान और कैश भी बरामद किया गया है। वोटर्स में बांटने के लिए मंगाई गई शराब, तंबाकू, गुटखा, नमक, चीनी, तेल, चटनी अन्य घरेलू और आवश्यकता का सामान जब्त किया हैं।
चटनी, नमक और अन्य घरेलू सामान
कर्नाटक के अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी वेंकटेश कुमार अय्यर ने Subkuz.com को बताया कि चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए उम्मीदवार लोगों से वोट लेने के लिए नए उपहारों के साथ-साथ खाना पकाने का सामान, मिक्सर, कीमती साड़ी, चूड़ीदार शूट, दुपट्टे और पतलून आदि सामान दिए जा रहे हैं। सामान बांटने वाले में बीदर, शिवमोगा, चिक्कमगलुरु और कलबुर्गी जिले के उम्मीदवार इस सूची में सबसे ऊपर शामिल हैं। शिवमोग्गा में पुलिस ने चावल और रागी के थैले के साथ नमक, चटनी और तेल के पैकेट भी जब्त किए हैं।
पुलिस ने बताया कि शिवमोगा से टमाटर की चटनी, गूगल टीवी बॉक्स, चाय पत्ती के थैले, सुगंधित तंबाकू, नमक के कट्टे, शुगर और दाल-चावल के साथ अन्य सामान को जब्त किया गया। अधिकारी ने बताया कि गोदाम में रखा सारे सामान का बिल नहीं मिलने पर हमें यकीन हो गया कि यह समान मतदाताओं या पार्टी कार्यकर्ताओं को लुभाने के इस्तेमाल किया जा रहा है, लेकिन ऐसा करना सख्त अपराध हैं।
जब्त की गई महंगी घड़ियां
पुलिस अधिकारी ने पत्रकार को बताया कि चिक्कबल्लापुरा में 25.10 लाख रुपये लागत की 93 महंगी घड़ियां जब्त की हैं। अधिकारी ने कहां कि सभी घड़ियां महंगी और कंपनी की हैं जो शहर में आसानी से उपलब्ध नहीं होती हैं। यह मामला आंध्र प्रदेश की एक चुनावी पार्टी से जुड़ा हुआ है। 22 मार्च को पुलिस ने बेल्लारी निर्वाचन क्षेत्र से 201.15 किलोग्राम चंदन जब्त किया था. पुलिस ने बताया कि बीदर जिले में 4 किलो वजन व 10.20 लाख रुपये मूल्य के गुटखा पान मसाला पैकेटों की एक बहुत बड़ी खेप जब्त की गई।