NEET PG 2024: NEET PG छात्रों को झटका! एग्जाम सिटी की स्लिप जारी, सेंटर दूर आने पर उम्मीदवार परेशान

NEET PG 2024: NEET PG छात्रों को झटका! एग्जाम सिटी की स्लिप जारी, सेंटर दूर आने पर उम्मीदवार परेशान
Last Updated: 07 अगस्त 2024

NBEMS द्वारा आयोजित की जाने वाली NEET PG 2024 के उम्मीदवारों को परीक्षा शहर की जानकारी हेतु एडवांस एग्जाम सिटी की स्लिप 29 जुलाई को जारी की गई थी। इस जानकारी के बाद से ही उम्मीदवार अपने स्थान से काफी दूर परीक्षा शहर मिलने से परेशान हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि क्या बोर्ड द्वारा उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र (NEET PG Admit Card 2024) 8 अगस्त को जारी किए जाएंगे?

New Delhi: NBEMS द्वारा आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा - पीजी (NEET PG) 2024 में उम्मीदवारों को एग्जाम सिटी की जानकारी हेतु देश भर के मेडिकल कॉलेजों में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री तथा डिप्लोमा स्तर के मेडिकल कोर्सेस में दाखिले के लिए राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड एडवांस एग्जाम सिटी की स्लिप 29 जुलाई को जारी किए गए। उम्मीदवार अपने निवास स्थान से काफी दूर परीक्षा शहर मिलने से परेशान हैं और उम्मीदवार परीक्षा शहर बदलवाने की मांग कर रहे हैं।

क्या जारी होंगे प्रवेश पात्र (Admit Card)?

NEET PG 2024 के लिए NBEMS द्वारा पंजीकृत उम्मीदवारों को आवंटित परीक्षा शहर में किस स्थान पर परीक्षा देनी है इसकी जानकारी के लिए प्रवेश पत्र जारी किए जायेंगे हैं। एडमिट कार्ड 8 अगस्त, बृहस्पतिवार को बोर्ड द्वारा घोषित कार्यक्रम के मुताबिक जारी किए जाएंगे और उम्मीदवार परीक्षा की तिथि तक अपना प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट (natboard.edu.in) के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे।

ऐसे में कई उम्मीदवार काफी दूर मिले परीक्षा सेंटर को लेकर परेशान हैं तो सवाल उठ रहा है कि क्या NBEMS उम्मीदवारों की मांग को नजरअंदाज करते हुए प्रवेश पत्र जारी करेगा या नहीं ?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से की जा रही मांग

NBEMS द्वारा NEET PG 2024 के लिए घोषित किए गए संशोधित परीक्षा कार्यक्रम को लेकर भी उम्मीदवार शिकायत कर रहे हैं। कई उम्मीदवारों द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से मांग की जा रही है कि परीक्षा एक ही पाली में करवाई जानी चाहिए, लेकिन बोर्ड ने परीक्षा 11 अगस्त को दो पालियों में करने की घोषणा की है।

जानकारी के लिए बता दें उम्मीदवारों का कहना है कि परीक्षा दो पालियों में होने कारण मूल्यांकन की प्रक्रिया में नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया अपनाई जाएगी, जिससे परीक्षाओं के उम्मीदवारों द्वारा विरोध काफी समय से किया जा रहा है।

 

Leave a comment