Bihar Mgnrega News: 'मनरेगा योजना' को लेकर सरकार का बड़ा अपडेट, काम और भुगतान की जानकारी मिलेगी ऑनलाइन

Bihar Mgnrega News: 'मनरेगा योजना' को लेकर सरकार का बड़ा अपडेट, काम और भुगतान की जानकारी मिलेगी ऑनलाइन
Last Updated: 19 मार्च 2024

सरकार ने 'मनरेगा योजना' ने बड़ा बदलाव किया है. जिले के किस प्रखंड में, किस पंचायत और गांव में काम चल रहा है और किस स्थान पर काम हो रहा है ये सारी जानकारी एक एप के माध्यम से मनरेगा मजदूरों को प्राप्त हो सकेगी।

सिवान: बिहार के सभी जिले में होने वाली विकास कार्यों की सुचना अब घर बैठे ऑनलाइन मिल जाएगी। ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जनमनरेगा एप बनाया गया है. इस एप के माध्यम मजदूरों को किस तहसील में काम चल रहा हे और कोनसे स्थान पर इस बात की पूरी जानकारी मिल जाएगी। इसके साथ ही मनरेगा मजदूरों द्वारा किए गए कार्य और उनकी मजदूरी भुगतान के संबंध में पूरी डिटेल भी मिल जाएगी।

अधिकारी ने Subkuz.com को बताया कि इस एप से जिले के किस प्रखंड, किस पंचायत और किस गांव में काम चालू है और कोनसे स्थान पर हो रहा है. इसकी पूरी जानकारी मि जाएगी। इससे पहले मजदूरों को कार्यस्थल पर जाकर ही पूरी जानकारी लेनी पड़ती थी। पंचायत तकनीकी सहायक (पीआरएस)-पीटीए (पंचायत रोजगार सेवक) और जेई (Junior Engineer) को इस एप का उपयोग करना शिखाया गया हैं।

योजना की पारदर्शिता को लेकर की गई पहल

जानकारी के अनुसार अधिकारी ने बताया कि हर दिन मनरेगा काम को लेकर मजदूरों की कई प्रकार की शिकायतें आती रहती हैं। इस परेशानी के समाधान के लिए और योजना की पारदर्शिता तथा जवाबदेही की सही साबित करने के लिए सर्वोच्च तोर पर मनरेगा योजना को प्राथमिकता दी गई है। यह एप सभी पदाधिकारियों (उच्च और निम्न अधिकारी) के पास डाउनलोड किया हुआ होगा, ताकि इस योजना योजनाएं में आने वाले अपडेट हैं की पूरी जानकारी जानकारी हासिल करके विकास किया जा सके। इस योजना के शुरू होने के बाद लोगों के बीच पारदर्शिता आएगी

जानकारी के मुताबिक जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सहित पीओ (Probationary Officer), अधीनस्थ पदाधिकारियों और कर्मियों को जनमनरेगा एप के उपयोग करने के संबंध में उन्मुखीकरण (Orientation) कराने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही सभी स्वयं सहायता महिला मेट को जनमनरेगा एप  उपयोग करने के लिए प्रशिक्षित (Trained) किया जाएगा।

 

Leave a comment
 

Latest News