Asembly By-election: बिहार समेत सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू, जानें कौनसी सीटों पर होंगे आज मतदान

Asembly By-election: बिहार समेत सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू, जानें कौनसी सीटों पर होंगे आज मतदान
Last Updated: 10 जुलाई 2024

लोकसभा चुनाव के बाद एक बार फिर से NDA vs INDIA ब्लॉक की लड़ाई देखने को मिलेगी। इसी दौरान 10 जुलाई, बुधवार को 7 राज्यों की कुल 13 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव (Asembly By-election) होने जा रहे हैं।

By-election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के बाद एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुवाई वाले एनडीए (NDA) और कांग्रेस के नेतृत्व वाले INDIA ब्लॉक की आमने-सामने लड़ाई होने जा रही है। आज बुधवार 10 जुलाई को देशभर के 7 राज्यों की कुल 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का मतदान होगा। इस चुनाव (By polls voting) में हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुखू की पत्नी कमलेश ठाकुर समेत कई दिग्गज और नए चेहरे नजर आने वाले हैं।

सात राज्यों की इन सीटों पर उपचुनाव

बता दें कि जिन राज्यों की विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है, उनमें पश्चिम बंगाल की रायगंज, राणाघाट दक्षिण, बागदा मानिकतला सीट, उत्तराखंड से बद्रीनाथ मंगलौर विधानसभा सीट, पंजाब से जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट, हिमाचल प्रदेश से देहरा, हमीरपुर नालागढ़ विधानसभा सीटें, बिहार की रुपौली बिहार, तमिलनाडु की विक्रावंडी और मध्यप्रदेश की अमरवाड़ा विधानसभा सीट शामिल है। subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार, ये उपचुनाव मौजूदा सदस्यों की मौत या लोकसभा चुनावों में लिए गए इस्तीफे के कारण रिक्त हुई सीटों के लिए रहें हैं।

 

किसके बीच होगा मुकाबला?

मिली जानकारी के अनुसार बिहार से रुपौली में राजद की बीमा भारती का जेडीयू के कलाधर मंडल से मुकाबला होने जा रहा है। बंगाल की मानिकतला में टीएमसी की सुप्ति पांडे का मुकाबला भाजपा (BJP) के कल्याण चौबे से होगा। वहीं, रायगंज विधानसभा सीट पर टीएमसी की कृष्ण कल्याणी का भाजपा उम्मीदवार मानस कुमार घोष से, बंगाल की बागदाह विधानसभा सीट पर टीएमसी की मधुपर्णा का बीजेपी के बिनय कुमार विश्वास से मुकाबला होगा।

इसके अलावा बंगाल की राणाघाट दक्षिण से टीएमसी ने मुकुट मणि अधिकारी को भाजपा के मनोज कुमार विश्वास के मुकाबले मैदान में उतारा हैं। मध्य प्रदेश के अमरवाड़ा में भाजपा के कमलेश शाह और कांग्रेस के धीरन शाह इनवाती इन उपचुनाव में आमने सामने है।

10 जुलाई को वोटिंग शुरू

वहीं, हिमाचल प्रदेश और बिहार समेत सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर आज बुधवार यानि 10 जुलाई को उपचुनाव की वोटिंग शुरू हो चुकी है। बताया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश की तीन विधानसभा सीटें निर्दलीय विधायकोंहोशियार सिंह (देहरा), आशीष शर्मा (हमीरपुर) और के एल ठाकुर (नालागढ़) के 22 मार्च को सदन की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद रिक्त हुई थीं। 27 फरवरी को हुए राज्यसभा चुनाव में इन तीनों विधायकों ने भाजपा के पक्ष में मतदान किया था। इस दौरान आज होने वाले इन सीटों पर कुल 13 उम्मीदवार मैदान में हैं, जहां 2,59,340 मतदाता अपना मत देंगे।

उपचुनाव  के नतीजे

देशभर में सात राज्यों की इन 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का नोटिफिकेशन 14 जून को जारी किया गया था। इसके तहत नामांकन की अंतिम तारीख 21 जून थी। साथ ही स्क्रूटनी 24 जून को समाप्त हुई थी। वहीं, उम्मीदवारों द्वारा नामांकन वापसी की आखिरी तारीख 26 जून थी। जिनका आज यानि 10 जुलाई को मतदान होना है। इस चुनाव के नतीजे 13 जुलाई को घोषित किए जाएंगे।

 

 

Leave a comment