Jharkhand Politics: गठबंधन के बीच जमेशदपुर लोकसभा सीट से कौन लड़ेगा चुनाव? हेमंत सोरेन ने दिया जवाब
झारखंड की सियासत के दांव पेच आसान नहीं है. महागठबंधन में कांग्रेस और झामुमो के बीच सीट बंटवारे को लेकर मामला पेचीदा है. लेकिन जमशेदपुर सीट पर मामला साफ नजर आ रहा हैं। झामुमो ने पहले ही तस्वीर साफ कर दी है कि वह इस संसदीय सीट पर चुनाव लड़ेगी।
जमशेदपुर: झारखंड की जमशेदपुर लोकसभा सीट चुनाव के हिसाब से बहुत बड़ी सीट मानी जाती है. गठबंधन के कारण इस सीट पर कांग्रेस और झामुमो दोनों पार्टी दावा पेश कर रही थी. लेकिन इस मामले की तस्वीर को साफ करते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा (Jharkhand Mukti Morcha - झामुमो) ने कह दिया है की वह इस सीट से चुनाव लड़ेगी। इसके लिए झामुमो की जिला समिति ने मीटिंग का आयोजन भी किया हैं।
जमशेदपुर से झामुमो ने ठोका दांव
जमशेदपुर (Jamshedpur) लोकसभा सीट (संसदीय सीट) के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अपना दावा मजबूत कर लिया है. पार्टी कार्यकर्ताओं ने बताया कि कदमा स्थित उलियान भवन में रविवार (१० मार्च) को झामुमो की जिला समिति की बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया है. Subkuz.com के पत्रकार को पार्टी सूत्रों ने बताया कि बैठक में सभी नेता और सदस्य की सहमति के बाद यह निर्णय लिया की आगामी लोकसभा चुनाव में झामुमो पार्टी जमशेदपुर सीट से चुनाव लड़ेंगी।
बैठक के दौरान उपस्थित महानुभाव
जानकारी के अनुसार पार्टी की बैठक में जिला बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष मोहन कुमार कर्मकार, विधायक समीर सिंह महन्ती, पुर्व सांसद सुमन कुमारी महतो, पुर्व मंत्री दुलाल भुईयां, प्रधान आदित्य कुमार, आस्तिक महतो, मनोज कुमार यादव, शेख बदरूद्दीन खान, बीरसिह सुरेन, सुनील कुमार महतो, कान्हु सामन्त सहित अन्य लोग मौजूद रहे।