इंदौर में हुई मूसलाधार बरसात, कुल 195 मिमी हुई बारिश

इंदौर में हुई मूसलाधार बरसात, कुल 195 मिमी हुई बारिश
Last Updated: 06 जुलाई 2023

इंदौर शहर में गुरुवार रात से भारी बारिश शुरू हो गई और बारिश इतनी तेज़ हुई की 1 इंच पानी एक घंटे में ही हो गया | कुछ ही समय में सड़कों पर पानी पानी हो गया। इस बारिश से लोगों को कुछ देर के लिए गर्मी से राहत मिली | इंदौर शहर में गर्मी अपनी चर्म सीमा पर थी, लेकिन इस बारिश ने माहोल ठंडक भरा कर दिया | मौसम वैज्ञानिकों का कहना हैं कि ऐसा मौसम कुछ दिनों के लिए जारी रहेगा। अब तक इंदौर के कई इलाकों में करीब आठ इंच बारिश दर्ज की जा चुकी हैं और अभी भी बारिश लगातार जारी है।

रेडिसन से खजराना चौराहा हुआ जाम

बारिश के कारण रेडिसन चौराहा, रोबोट चौराहा, सत्यसांई चौराहा समेत कई जगहों पर शाम को जाम जैसी ही स्थिति रही। इसके चलते वाहन चालक काफी घंटो तक ट्रैफिक में फंसे हुए थे। बीआरटीएस में काफी पानी भरा हुआ था, इसलिए जहां पानी कम था, वहां से लोगो ने अपने आने जाने का रास्ता बना लिया और काफी देर तक वाहन धीरे-धीरे चलते रहे और जिन लोगो को इमरजेंसी काम के लिए जल्दी जाना था उनको उनके काम में काफी लेट हुआ।

बीआरटीएस जैसी ही स्थिति परासिया, हौकमचंद घंटाघर और गीता भवन के आसपास रही और लोगो को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसके अलावा शहर के अन्य हिस्सों में भी भारी मात्रा में बारिश हो रही है | बारिश के कारण इंदौर शहर का मौसम ठंडक भरा हो गया। इस सीजन में अब तक 195 मिमी (8 इंच) बारिश हो चुकी है।

Leave a comment