Mosam Update: दिल्ली में झमाझम बारिश से हुई दिन की शुरुआत, मौसम विभाग ने UP-बिहार समेत कई राज्यों में जारी किया बारिश का अलर्ट

Mosam Update: दिल्ली में झमाझम बारिश से हुई दिन की शुरुआत, मौसम विभाग ने UP-बिहार समेत कई राज्यों में जारी किया बारिश का अलर्ट
Last Updated: 20 अगस्त 2024

आईएमडी के अनुसार आज से उत्तराखंड, सिक्किम, असम, मेघालय, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और लक्षद्वीप के विभिन्न क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। वहीं उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में अच्छी बारिश हुई हैं।

नई दिल्ली: मानसून के विदा होने का समय नजदीक आने के दौरान दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों पर मेहरबानी जारी है। मंगलवार (20 अगस्त 2024) की सुबह राजधानी में जोरदार बारिश हुई, जिससे दिल्ली के आईटीओ की सड़कों पर पानी भर गया। सुबह की सैर पर निकले लोग भीगते हुए अपने घरों की ओर लौटे। इस बारिश ने लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत प्रदान की हैं।

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण बांग्लादेश में निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जिसके कारण पूर्व और पूर्व-मध्य भारत में तेज मूसलाधार वर्षा होने की संभावना है। इसके अलावा विभाग ने 21 और 22 अगस्त को झारखंड में मध्यम वर्षा की चेतावनी जारी की है। वहीं जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ स्थानों पर मध्यम से तेज वर्षा हो सकती हैं।

मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए जारी की मौसम की चेतावनी

मौसम विभाग के नवीनतम अपडेट के अनुसार उत्तराखंड, सिक्किम, असम, मेघालय, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और लक्षद्वीप के विभिन्न क्षेत्रों में भारी से लेकर बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ इलाकों में मध्यम से भारी वर्षा होने की उम्मीद है। इसके साथ ही कोंकण, गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात, तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय कर्नाटक और दक्षिण कर्नाटक में हल्की वर्षा की संभावना भी देखी जा रही हैं।

UP में हुई जोरदार बारिश

उत्तर प्रदेश में मानसून ने एक बार फिर अपनी मेहरबानी दिखाई है। लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में अच्छी बारिश हुई, जिससे लोगों को उमस से राहत मिली है। मंगलवार को भी कई जिलों में बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है। 21 अगस्त को बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी और आसपास के क्षेत्रों में अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना है। प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में लगातार बारिश के कारण जनजीवन पर प्रभाव पड़ सकता हैं।

बिहार में बारिश का अलर्ट

बता दें पटना सहित बिहार के अधिकांश क्षेत्रों में बादलों की गतिविधि जारी है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा और कुछ जिलों में तेज बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, जमुई और बांका जिले के एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया हैं।

 

Leave a comment