Punjab Weather Update: मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, 5 दिनों में 45 डिग्री तक पार होगा तापमान

Punjab Weather Update: मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, 5 दिनों में 45 डिग्री तक पार होगा तापमान
Last Updated: 11 जून 2024

पंजाब में मौसम विभाग की तरफ से अगले 5 दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बताया कि इसी सप्ताह में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुँचने की संभावना है। लू की वजह से हीट स्ट्रोक के लिए भी अलर्ट जारी।

Punjab Weather: पंजाब में पिछले दिनों हुई बारिश से लोगों को थोड़ी राहत मिलने के बाद फिर से तापमान बढ़ता जा रहा है। IMD विभाग के अनुसार आगामी पांच दिनो तक मौसम में कोई राहत नजर नहीं रही हैं। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के लिए पंजाब में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। लगातार दो दिन से कड़ाके की धूप पड़ने की वजह से हीट स्ट्रोक से भी लोग परेशान हो रहे हैं।

इन दिनों का तापमान

मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार शाम को हवा चलने से लोगों को थोड़ी राहत मिली है। बता दें कि सोमवार को अधिकतम तापमान 41.9 डिसे. और न्यूनतम तापमान 24.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अगर 24 घंटों के रिकॉर्ड की बात करें तो अधिकतम तापमान में 0.7 डिग्री और न्यूनतम में 2.7 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है। इसी के साथ इस सप्ताह में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की भी संभावना जताई है।

5 दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट

Punjab में मौसम विभाग की तरफ से अगले पांच दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान सप्ताह में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की भी संभावना जताई है। इसके अलावा भयानक लू चलने की वजह से हीट स्ट्रोक आदि की समस्या सकती है।

मौसम विशेषज्ञ ने subkuz.com को जानकारी देते हुए कहा कि केवल धूप से ही तापमान में वृद्धि नहीं होती, बल्कि जगह-जगह आग लगने, प्लास्टिक जलाने, सूखे पत्तों आदि को आग लगाने देने के कारण भी तापमान में बढ़ोत्तरी होती है।

इन बातों का रखें ध्यान

बता दें कि इस भीषण गर्मी से बचने के लिए सभी को कुछ चीजों का खास ख्याल रखना जरुरी होता है। ऐसे में बढत्ती गर्मी से बचने के लिए अपने साथ पीने का पानी, ग्लूकोज या ORS जरूर रखना चाहिए। इसके आलावा बचाव के लिए घर से निकलते समय छाता, टोपी आदि लेकर निकलें। साथ ही ताजा फल, जूस और उचित मात्रा में डाइट जरूर लेते रहें, जिससे शरीर में किसी प्रकार की कमजोरी हो पाए।

Leave a comment