Himachal Accident: चंबा में मणिमहेश यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं के साथ हुआ भयंकर हादसा, गाड़ी खाई में गिरने से तीन की मौत और 8 गंभीर रूप से घायल

Himachal Accident: चंबा में मणिमहेश यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं के साथ हुआ भयंकर हादसा, गाड़ी खाई में गिरने से तीन की मौत और 8 गंभीर रूप से घायल
Last Updated: 28 अगस्त 2024

चंबा के भरमौर में एक बड़ा दुघर्टना घटित हुई है। मणिमहेश यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में मौके पर ही तीन श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई, जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई। स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को खाई से निकालकर सिविल अस्पताल भरमौर में भर्ती किया गया।

चंबा: भरमौर से भरमाणी माता मंदिर जाने वाले मार्ग पर एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं  8 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटनास्थल से गाड़ी का चालक फरार हो गया है। बता दें हादसे के समय गाड़ी में कुल 13 व्यक्ति सवार थे। हादसे के मृतकों की पहचान जनक की पुत्री नेहा गांव पठानकोट और राजेश की पत्नी दीक्षा गांव पटेल चौक पठानकोट की रहने वाली और लाडी के रूप में हुई हैं।

हादसे में ये लोग हुए घायल

जानकारी के मुताबिक इस हादसे में आरती देवी पत्नी स्वरूप सिंह निवासी पठानकोट, मानव कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी शाह कॉलोनी गांधी चौक पठानकोट, विवेक कुमार निवासी जिला बुलंदशहर, सौरभ कुमार पुत्र सुमन कुमार व राजेश पुत्र नेकराम निवासी पटेल चौक पठानकोट, विशाल कुमार निवासी पठानकोट, शिखा कुमारी पुत्री राजकुमार निवासी पठानकोट, राहुल गुलाटी पुत्र बलजीत कुमार निवासी ढांगू पठानकोट, आशीष कुमार पुत्र गुड्डू निवासी जिला हरदोई उत्तर प्रदेश और गौरव सिंह पुत्र राकेश कुमार निवासी पठानकोट बुरी तरह जख्मी हुए हैं।

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम

बताया जा रहा है कि सभी लोग कार एचपी-02सी-0345 में सवार होकर भरमाणी माता मंदिर में माथा टेकने के लिए जा रहे थे। लेकिन बीच रास्ते में गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गई, जिससे 3 व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। गाड़ी के गिरने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को एक-एक करके खाई से बाहर निकाला और उन्हें सिविल अस्पताल भरमौर पहुंचाया।

पुलिस ने मृतकों के शव भी कब्जे में लेकर भरमौर अस्पताल में भेज दिए। भरमौर अस्पताल से 4 गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को मेडिकल कॉलेज चम्बा रेफर किया गया है। चम्बा डीसी मुकेश कुमार रेपस्वाल ने कहा कि पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

 

Leave a comment