Europe news : डेनमार्क और नीदरलैंड मिलकर करेंगे यूक्रेन को और लेपर्ड टैंक भेजने की कोशिश

Europe news : डेनमार्क और नीदरलैंड मिलकर करेंगे यूक्रेन को और लेपर्ड टैंक भेजने की कोशिश
Last Updated: 18 मई 2023

 डेनमार्क और नीदरलैंड मिलकर करेंगे यूक्रेन को और लेपर्ड टैंक भेजने की कोशिश 

यूक्रेन और रशिया की लड़ाई में यूक्रेन की मदत के लिए डेनमार्क और नीदरलैंड ने मिलकर हाथ बढ़ाया है, ये दोनों देश मिलकर ये कोशिश कर रहें हैं की यूक्रेन को और लेपर्ड टैंक्स जल्द से जल्द और ज्यादा से ज्यादा मिलें। इसी क्रम में दोनों देशों ने मिलकर 14 लेपर्ड 2 युद्धक टैंक यूक्रेन को दिलाने के लिए सौदा किया है, ये सभी टैंक यूक्रेन को 2024 की शुरुआत में मिल जायेंगे। 

इस सौदे की अनुमानित कीमत लगभग 134 मिलियन यूरो है, इस रकम का भुगतान डेनमार्क और नीदरलैंड दोनों आधे आधे करेंगे। 

डेनमार्क ने मार्च में ही ये घोषणा कर दी थी कि वह जर्मनी और नीदरलैंड के साथ मिलकर यूक्रेन को कम से कम 100 लेपर्ड टैंक दान दिलवाने का काम करेगा, डेनमार्क ने ये भी कहा है की, आने वाले हफ्तों में यूक्रेनी सेना के प्रशिक्षण का काम शुरू किया जाएगा।   

 

Leave a comment
 

Latest Columbus News