अमेरिका में काम करने वाले IT Professionals की बढ़ती जा रही हैं समस्या, गूगल ने निकाला 12000 कर्मचारियों को

अमेरिका में काम करने वाले IT Professionals की बढ़ती जा रही हैं समस्या, गूगल ने निकाला 12000 कर्मचारियों को
Last Updated: 06 अगस्त 2023

हर एक आईटी प्रोफेशनल का सपना होता हैं कि वह फॉरेन जाकर किसी बड़ी कंपनी में जॉब करें जैसे कि फेसबुक, गूगल या फिर अमेजॉन। पहले के समय में कंपटीशन काफी कम था जिसके कारण लोग आसानी से बड़ी बड़ी कंपनी में अच्छे पैकेज के साथ लग जाते थे लेकिन वर्तमान समय में कंपटीशन इतना बढ़ चुका हैं की एक पोस्ट के लिए हजारों एप्लीकेंट हमें देखने को मिल जाते है। अमेरिका में अभी आईटी प्रोफेशनल्स के लिए थोड़ी समस्या देखने को मिल रही हैं और जितनी भी बड़ी-बड़ी कंपनीज हैं, वह इंडियन सॉफ्टवेयर इंजीनियर को नौकरी से निकाल रही है। गूगल ने भी हाल ही में 12000 एम्प्लॉयीज को नौकरी से निकालने का नोटिस जारी किया है। इन एंप्लाइज में आधे से ज्यादा इंडियंस भी देखने को मिल रहे हैं जो कि सभी अच्छे पैकेज के ऊपर लगे हुए थे, लेकिन सभी को अचानक ही गूगल से नोटिस मिला जिसने सभी के होश उड़ा कर रख दीये।

 

भारतीय मूल के एंप्लॉई करने लगे हैं नई नौकरी की तलाश

अमेरिका में रह रहे जो भी भारतीय एंप्लोई हैं जिनकी हाल ही में नौकरी चली गई हैं या जिन्हें नोटिस दे दिया गया हैं और कुछ ही दिनों में उनकी नौकरी जाने वाली है। वह सभी अब हड़बड़ाहट में है और वह नहीं चाहते कि वह अमेरिका को छोड़कर वापस अपने देश जाए क्योंकि इसमें उनको काफी खर्चा देखने को मिलेगा और जितना स्कोप उन्हें अमेरिका में मिल रहा था उतना इंडिया में देखने को नहीं मिलेगा। इसलिए सभी आईटी प्रोफेशनल्स Linkedin को अपनी नौकरी का एक जरिया बना रहे है। वह दिन-रात नयी नौकरी की तलाश करते रहते हैं और अलग-अलग कंपनीज में अप्लाई करते है। 

गूगल में काम करने वाले एक भारतीय ने एक Linkedin पोस्ट में लिखा कि मैं कई सालों से गूगल में काम कर रहा था गूगल ने हाल ही में 12000 कर्मचारियों को निकालने का नोटिस जारी किया है। दुर्भाग्य से मेरा भी नाम उसमें है। 3 साल से भी ज्यादा काम करने के बाद गूगल की तरफ से मुझे अचानक ही एक ईमेल देखने को मिला जिसमें यह लिखा था कि गूगल के साथ मेरी जर्नी यही तक थी और उस ईमेल ने मुझे बिल्कुल हिला कर रख दिया। अब मैं अलग-अलग कंपनी में इंटरव्यू देकर अपनी नई नौकरी की तलाश में हूं।

 

अमेरिका में ही कर रहे हैं नई नौकरी की तलाश

अमेरिका में हजारों भारतीय आईटी प्रोफेशनल्स जोकि गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, अमेजॉन, फेसबुक जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियों में काम कर रहे थे और उन सभी कंपनी के द्वारा जब कर्मचारियों को layoff किया गया तो उनमें बहुत से भारतीयों का भी नाम था और उन्हें एक निर्धारित अवधि दे दी गई हैं, जिसके बाद उन्हें नौकरी से निकाल दिया जाएगा। अब वह हजारों भारतीय अपने वीजा के खत्म होने तक अमेरिका में रहकर ही काम करना चाहते हैं इसीलिए जल्दी से जल्दी यही चाहते हैं कि उन्हें कोई दूसरी नौकरी मिल जाए। 

सभी प्रोफेशनल अपनी-अपनी स्किल्स के आधार पर नौकरी की तलाश कर रहे हैं जिनमे कुछ सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं तो कुछ बैक एंड इंजीनियर सभी अपनी-अपनी स्किल के बेस पर नौकरी की तलाश कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह देखने को मिला हैं कि जिन लोगो से नौकरी से निकाला गया हैं उनमें 40% से भी ज्यादा कर्मचारी भारतीय है। अब देखने वाली बात यह होगी की क्या कर्मचारियों को layoff करने का मामला ऐसे ही चलता हैं या फिर सिर्फ यह इंडियन कमर्चारियों को निकालने का प्लान है।

Leave a comment