Baaghi 4 का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे थे और अब फिल्म से जुड़ी ताजा जानकारी ने सबको चौंका दिया है। फिल्म में विलेन के रूप में बॉलीवुड के दमदार अभिनेता संजय दत्त की एंट्री हो चुकी है, और उनका पहला लुक रिलीज हो चुका है, जो निश्चित ही सभी को हैरान कर देगा।
Baaghi 4 में संजय दत्त का खतरनाक विलेन रूप
संजय दत्त का लुक बहुत ही खतरनाक और डरावना है। सोमवार को Baaghi 4 के निर्माता साजिद नाडियाडवाला और टाइगर श्रॉफ ने सोशल मीडिया पर अभिनेता का पोस्टर जारी किया। इस पोस्टर में संजय दत्त रक्त से सने हुए एक शव को अपनी गोदी में पकड़े हुए कुर्सी पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। उनका चेहरा गुस्से और दर्द से भरा हुआ है, और उनकी यह तस्वीर फिल्म के खलनायक रूप को बखूबी दर्शाती है। पोस्टर पर लिखा है, "हर आशिक खलनायक होता है," जो उनके किरदार की पेचीदगी और दर्द को दर्शाता है।
संजय दत्त का विलेन किरदार, दर्शकों में हलचल
संजय दत्त को इस नए विलेन रूप में देखकर फैंस की प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया पर आने लगी हैं। एक यूजर ने लिखा, "क्या होने वाला है? मेरा तो दिमाग ही घूम गया है!" वहीं, एक अन्य यूजर ने इसे "दमदार" और "बड़ा धमाका" बताया। कई लोग संजय दत्त को खलनायक के तौर पर देख रहे हैं और उनकी जबरदस्त एक्टिंग के लिए तारीफ कर रहे हैं। फैंस सोशल मीडिया पर फिल्म को पहले ही ब्लॉकबस्टर मानने लगे हैं।
बागी 4 की रिलीज़ डेट
Baaghi 4 का निर्देशन ए. हर्षा द्वारा किया जा रहा है, और यह फिल्म साजिद नाडियाडवाला के द्वारा निर्मित की जा रही है। फिल्म की रिलीज़ डेट 5 सितंबर 2025 तय की गई है। अभी तक केवल टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त के लुक्स से पर्दा उठाया गया है, जबकि हीरोइन का सस्पेंस बना हुआ है। फिल्म में अब तक जो बातें सामने आई हैं, उनसे यह साफ है कि Baaghi 4 में दर्शकों को बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा।
बागी 4 में क्या होगा खास?
Baaghi 4 में संजय दत्त का विलेन किरदार इस बार सिनेमा जगत में एक नई पहचान हासिल करेगा। टाइगर श्रॉफ के साथ उनका टक्कर निश्चित ही दर्शकों के लिए एक शानदार अनुभव होगा। इस बार फिल्म में कुछ अलग होने वाला है, खासकर जब विलेन का चेहरा इतना खतरनाक हो। एक्शन, ड्रामा और रोमांच का पूरा मिश्रण इस फिल्म में देखने को मिलेगा, जो इस फ्रेंचाइजी को एक नए स्तर पर ले जाएगा।