Columbus

Dance Deewane Season 4: डांस दीवाने सीजन-4 के फाइनल में पहुंची ओडिशा की बेटी चिरश्री, मंच पर मचाएगी धमाल, ऐसा रहा चिरश्री का सफर

🎧 Listen in Audio
0:00

कलर्स टीवी पर प्रसारित डांस दीवाने सीजन-4 का फाइनल 26 मई को आयोजित किया जाएगा।  जिसमें ओडिशा की बेटी चिरश्री सागरिका फाइनलिस्ट के रूप में परफॉर्मेंस करेंगी। चिरश्री केंदुझर जिला की निवासी है और नृत्य कला में शानदार प्रदर्शन करते हुए डांस दीवाने सीजन-4 फाइनल राउंड में पहुंच गई हैं।

संबलपुर: कलर्स टीवी पर फरवरी से शुरू हुए डांस दीवाने सीजन-4 का फाइनल 26 मई को प्रसारित किया जाएगा, जिसमें डांस के दीवाने दर्शक ओडिशा की बेटी चिरश्री सागरिका को फाइनल राउंड में डांस करते हुए देख पाएंगे। केंदुझर जिला की रहने वाली चिरश्री ने अपनी नृत्य कला का प्रदर्शन करते हुए फाइनल राउंड तक पहुंच पाई हैं।

बताया गया है कि केंदुझर के रहने वाले दयासागर पंडा और श्रावणी देवी पंडा की बेटी चिरश्री सागरिका पिछले ग्यारह सालों से जेनिथ डांस अकादमी के गुरु कुणाल कुमार महाकुड से नृत्य की शिक्षा ग्रहण कर रही थी. Subkuz.com ने बताया कि डांस दीवाने सीजन-4 के साथ डांस ओडिशा डांस समेत राष्ट्रीयस्तर पर आयोजित विभिन्न डांस शो में भाग लेकर अपनी नृत्य कला का शानदार प्रदर्शन करके खूब प्रसंशा बटोरी हैं।

चिरश्री का शानदार सफर

अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि चिरश्री ने वर्ष 2017 में डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर में भी हिस्सा लिया था. उस दौरान वह 15वें स्थान तक ही पहुंच पाई थी। इसके बाद वह 2018 में डांस ओडिशा डांस तथा 2023 में स्टार प्लस पर प्रसारित डांस प्लस में हिस्सा लेकर टॉप 30 तक पहुंच सकी। उसके बाद चिरश्री ने अपने अभिनय को और निखारा तथा फरवरी 2024 में डांस दीवाने के लिए भुवनेश्वर में आयोजित ऑडिशन में भाग लेकर इस शो का हिस्सा बनीं और अपने अच्छे प्रदर्शन के दम पर फाइनल राउंड तक पहुंच गई है। इस शो को अभिनेत्री माधुरी दीक्षित और सुनील शेट्ठी जज कर रहे हैं। चिरश्री के फाइनल में पहुंचने के बाद उसके परिवार सहित केंदुझर के लोगों को उसपर बहुत गर्व है और सभी उसके फाइनल में जीत के लिए भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं।

Leave a comment