IIFA 2025 में शाहिद-करीना का रीयूनियन, सालों बाद दिखी दोस्ती की झलक

🎧 Listen in Audio
0:00

शाहिद कपूर और करीना कपूर खान ने IIFA 2025 के मंच पर एक-दूसरे को गले लगाकर सभी को चौंका दिया। दोनों सितारों का यह खास पल कैमरे में कैद हो गया, जिससे फैंस भी खुश हो गए। 

एंटरटेनमेंट: IIFA 2025 के मंच पर शाहिद कपूर और करीना कपूर खान सालों बाद मिले, गले लगे और बातचीत की। इस रीयूनियन को देखकर फैंस बेहद उत्साहित हो गए, क्योंकि ब्रेकअप के बाद दोनों ने कभी एक-दूसरे से बात नहीं की थी। अब शाहिद ने इस मुलाकात पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह उनके लिए कोई नई बात नहीं है।

शाहिद-करीना का रीयूनियन बना सुर्खियों का हिस्सा

IIFA 2025 इस बार कई वजहों से चर्चा में है, लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं शाहिद कपूर और करीना कपूर खान के रीयूनियन ने। जयपुर में आयोजित इस इवेंट के प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब करीना और शाहिद आमने-सामने आए, तो दोनों ने गले मिलकर पुरानी अनबन भुलाने का इशारा दिया। यह नजारा देख वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए, जबकि फैंस भी इस मोमेंट को देखकर खुश हो गए।

ब्रेकअप के बाद पहली बार दिखी ऐसी बॉन्डिंग

कभी बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल में शुमार रहे शाहिद और करीना का ब्रेकअप काफी चर्चा में रहा था। अलग होने के बाद दोनों ने एक-दूसरे से बातचीत तक बंद कर दी थी। यहां तक कि पहले भी कुछ इवेंट्स में करीना ने शाहिद को इग्नोर किया था। लेकिन IIFA 2025 के इस मंच पर जब करीना ने शाहिद को गले लगाया और मुस्कुराते हुए बातचीत की, तो यह किसी सरप्राइज से कम नहीं था।

शाहिद कपूर ने दिया रिएक्शन

IIFA के मंच पर जब शाहिद कपूर से इस रीयूनियन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने सहज अंदाज में जवाब दिया। पैपराजी से बातचीत के दौरान शाहिद ने कहा, "हमारे लिए यह नया नहीं है। हम पहले भी कई मौकों पर मिले हैं और आज स्टेज पर भी मिले।" उनके इस जवाब से साफ है कि दोनों सितारे अब अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं और पुरानी बातों को पीछे छोड़ चुके हैं।

शाहिद-करीना की लव स्टोरी और ब्रेकअप

शाहिद और करीना की लव स्टोरी बॉलीवुड की सबसे चर्चित प्रेम कहानियों में से एक रही है। दोनों ने एक साथ फिदा, चुप चुप के, 36 चाइना टाउन और जब वी मेट जैसी हिट फिल्मों में काम किया। शूटिंग के दौरान ही दोनों का प्यार परवान चढ़ा था और 2000 के दशक में वे बॉलीवुड के सबसे फेवरेट कपल्स में से एक थे। लेकिन बाद में उनका ब्रेकअप हो गया। खास बात यह रही कि जब वी मेट की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच बातचीत भी बंद थी, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने फिल्म को सफल बनाया।

IIFA 2025 में दोनों सितारों का यह रीयूनियन यह साबित करता है कि समय के साथ पुरानी बातें भुलाकर आगे बढ़ना ही जिंदगी का असली सार है।

Leave a comment
 

Latest Columbus News