International Emmy Awards 2024: आदित्य रॉय कपूर की वेब सीरीज "The Night Manager" Emmy Awards में नॉमिनेटेड, कई सीरीजों से होगा मुकाबला

International Emmy Awards 2024: आदित्य रॉय कपूर की वेब सीरीज
Last Updated: 20 सितंबर 2024

इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2024 में भारतीय वेब सीरीज " नाइट मैनेजर" (The Night Manager) का कमाल भी देखने को मिल सकता है। यह वेब सीरीज एमी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट हुई है। अब तक इस सीरीज के दो सीजन रिलीज हो चुके हैं। इसके लीड रोल में आदित्य रॉय कपूर, अनिल कपूर और शोभिता धुलीपाला नजर रहे हैं। इस बारे में और जानिए।

Emmy Awards 2024: प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड्स के बाद अब इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2024 चर्चा में है। हाल ही में इस अवॉर्ड शो के नॉमिनीज की घोषणा की गई, जिसमें भारत की एकमात्र वेब सीरीज " नाइट मैनेजर" ने जगह बनाई है। यह सीरीज वैश्विक स्तर पर सफलता का झंडा फहराने के लिए तैयार है। " नाइट मैनेजर" को बेस्ट ड्रामा सीरीज की श्रेणी में नॉमिनेट किया गया है, और इसे विभिन्न अंतरराष्ट्रीय शो के साथ प्रतिस्पर्धा करनी होगी।

' नाइट मैनेजर' वेब सीरीज की एंट्री

" नाइट मैनेजर" को इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में बेस्ट ड्रामा सीरीज के लिए नॉमिनेट किया गया है। यह न्यूयॉर्क में इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज द्वारा घोषित 14 कैटेगोरियों में एकमात्र भारतीय सीरीज है। यह नॉमिनेशन भारतीय टेलीविजन के लिए सुनहरा मौका है।

इन सीरीजों से होगा मुकाबला

" नाइट मैनेजर" का मुकाबला विश्व स्तर की कुछ बेहतरीन वेब सीरीज से होगा। बेस्ट ड्रामा कैटेगरी में आदित्य रॉय कपूर की सीरीज के साथ फ्रांसीसी शो "लेस गौटेस डी डियू" (Drops of God), ऑस्ट्रेलिया की " न्यूजरीडर सीजन 2" (The Newsreader Season 2), और अर्जेंटीना की "इओसी, एल एस्पिया एरेपेंटिडो सीजन 2" (El Espia Arrepentido Season 2) भी नॉमिनेटेड हैं। " नाइट मैनेजर" का स्तर अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप है।

अनिल कपूर ने दी जानकारी

अनिल कपूर ने एमी अवॉर्ड्स में " नाइट मैनेजर" की नॉमिनेशन पर खुशी व्यक्त की है। उन्होंने कहा, "मुझे अभी पता चला कि ' नाइट मैनेजर' के हमारे भारतीय संस्करण को इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट किया गया है। जब मुझे यह ऑफर मिला, तो मैं थोड़ी उलझन में था। यह एक जटिल किरदार निभाने का मौका था, लेकिन साथ ही नए किरदार जोड़ने की जिम्मेदारी भी मेरे ऊपर थी।"

भारतीय कॉमेडियन वीर दास करेंगे होस्ट

इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स का आयोजन 25 नवंबर को होगा, और इसे भारतीय कॉमेडियन वीर दास होस्ट करेंगे। 2023 में रिलीज हुई " नाइट मैनेजर" जॉन ले कैरे के उपन्यास और ब्रिटिश शो का हिंदी संस्करण है। इस सीरीज का निर्देशन संदीप मोदी और प्रियंका घोष ने किया है, और इसमें आदित्य रॉय कपूर, अनिल कपूर और शोभिता धुलीपाला मुख्य भूमिकाओं में हैं।

Leave a comment
 

Latest Columbus News

ट्रेंडिंग News