Classic Bikes at Low Price: जावा ने लॉन्च की कीमत की बेहतरीन 'Jawa 350 Range' बाइक्स, जानें ,इसमें क्या-क्या हैं फीचर्स और कितनी है कीमत

Classic Bikes at Low Price: जावा ने लॉन्च की कीमत की बेहतरीन 'Jawa 350 Range' बाइक्स, जानें ,इसमें क्या-क्या हैं फीचर्स और कितनी है कीमत
Last Updated: 26 जून 2024

भारतीय बाजार में 'पेराक 42 रोडस्‍टर' जैसी क्लासिक बाइक्‍स को ऑफर करने वाली कंपनी Jawa ने अपनी Classic Bikes की रेंज में कम कीमत की नई बाइक्‍स को पेश किया है। आइये कंपनी की नई बाइक्‍स के फीचर्स और इनकी कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं।

नई दिल्ली: भारतीय बाजार में बाइक्स के शानदार मोडल से अपनी धाक ज़माने वाली जावा कंपनी ने परफॉर्मेंस के साथ ही क्‍लासिक डिजाइन वाली बाइक्‍स को पसंद करने वालों के लिए नई क्लासिक बाइक्‍स की पेशकस कर दी है। कंपनी की ओर से बाइक्स को किन फीचर्स के साथ बाजार में लाया जाएगा और इनको किस कीमत पर खरीदा और बेचा जाएगा। हम Subkuz.com की इस खबर में बता रहे हैं।

जावा ने पेश की नई Classic Bikes

जावा मोटरसाइकिल कंपनी की ओर से भारतीय बाजार में मुकाम हासिल करने के लिए एक और नई बाइक्‍स को पेश कर दिया गया है। कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो का विस्‍तार करते हुए 'Jawa 350 Range' बाइक्स को बाजार में लेके आई है। बता दें कि तीन नए वेरिएंट्स को कंपनी ने कुछ खास फीचर्स के साथ शामिल करके इस बाइक को पेश किया हैं।

क्या है बाइक्स में नए फीचर्स

जानकारी के मुताबिक जावा 350 रेंज में कंपनी की ओर से अलॉय और स्‍पोक व्‍हील का विकल्‍प पेश किया है। इसके साथ ही इनमें 178 एमएम ग्राउंड क्लियरेंस, ड्यूल चैनल एबीएस, असिस्‍ट और स्लिप क्‍लच सिस्टम, मस्‍क्‍यूलर निर्मित फ्यूल टैंक, एलईडी लाइट्स, ड्यूल डिस्‍क ब्रेक, सेमी डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर बॉक्स, ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी सिस्टम, फ्लैट सीट, राउंड लाइट्स, डबल कार्डल फ्रेम जैसे फीचर्स बाइक्स में होंगे।

बाइक्स के रंग और दमदार इंजन

कंपनी ने नई रेंज बाइक्स में 350 सीसी की क्षमता वाला इंजन लगाया है। जिसके साथ छह स्‍पीड गियरबॉक्‍स, 22.5 पीएस पावर और 28.2 न्‍यूटन मीटर टॉर्क भी दिए गए है। बाइक में लिक्विड कूल्‍ड इंजन की पेशकश की गई है। जानकारी के मुताबिक कंपनी ने अपनी बाइक्‍स की नई 350 रेंज को ओब्सीडियन ब्‍लैक, ग्रे, डीप फॉरेस्‍ट, क्रोम - मैरून, ब्‍लैक, वाइट, मिस्टिक ऑरेंज जैसे रंगों में लेकर आई हैं। इनमें टॉप वेरिएंट्स कलर में क्रोम - मैरून, ब्‍लैक, वाइट, मिस्टिक ऑरेंज रंगों का विकल्‍प रख गया हैं।

कितनी होगी बाइक्स की कीमत

जावा की ओर से अपनी बाइक्‍स की नई रेंज की कीमत 1.99 लाख रुपये एक्‍स शोरूम प्राइज रखी गई है। जिसमें ग्राहकों के लिए स्‍पोक व्‍हील का विकल्‍प शामिल किया गया। लेकिन अगर किसी ग्राहक को अलॉय व्‍हील्‍स के साथ बाइक लेनी है तो उसके लिए उन्हें 2.09 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत चुकानी पड़ेगी।

 

 

Leave a comment