Columbus

Odisha: बिहार के बाद अब ओडिशा में शराबबंदी, 15 अगस्त से पूर्ण शराब प्रतिबंध के आदेश जारी

🎧 Listen in Audio
0:00

बिहार में शराब पीने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। अब इसी बीच ओडिशा में भी शराब पर बैन लगाने की तैयारियां चल रही है। नवनिर्वाचित बीजेपी सरकार प्रदेश को शराब मुक्त बनाने में जुटी है।

Odisha Liqour Ban: ओडिशा में सियासी माहौल के बीच नवनिर्वाचित बीजेपी सरकार राज्य को शराब मुक्त बनाने की योजना बना रही है। ओडिशा सामाजिक सुरक्षा और दिव्यांग सशक्तीकरण मंत्री नित्यानंद गोंड ने बताया कि सरकार पूरी तरह से नहीं तो, फिर चरणबद्ध तरीके से ओडिशा को शराब मुक्त बनाने पर विचार कर रही है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) से ओडिशा में शराब प्रतिबंध लगाया जा सकता है।

राज्य में शराब पर प्रतिबंद

मंत्री नित्यानंद गोंड ने जानकारी देते हुए कहा कि आदेश के बाद राजस्व नुकसान के डर से शराब की बिक्री पर रोक लगाने की तैयारी की जा रही है। वहीं, गोंड ने अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ दुरुपयोग निषेध दिवस के मौके पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि शराब की अधिक लत के कारण समाज प्रदूषित हो रहा है। कई राज्यों में सरकार की तरफ से शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है।

ओडिशा को शराब मुक्त बनाना

subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार, उन्होंने कहा कि हमारे राज्य की सरकार भी ऐसा करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी के साथ आबकारी अन्य विभागों से इस मामले में बातचीत कर महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे। राज्य सरकार की पूरी कोशिश रहेगी की चरणबद्ध तरीके से ओडिशा को शराब मुक्त बनाया जाये। 

अन्य राज्यों में शराब बंदी

ओडिशा सामाजिक सुरक्षा और दिव्यांग व्यक्तियों के सशक्तीकरण के मंत्री ने आगे कहा कि राज्य सरकार अपने सामाजिक क्षेत्र को स्वस्थ बनाने के लिए आने वाले दिनों में नशे की खपत को कम करने के लिए भी प्रयास करेगी। उल्लेखनीय है कि ओडिशा से पहले बिहार, गुजरात, मिजोरम और नगालैंड राज्यों में शराब पर पूर्ण प्रतिबंद लगा दिया है।

Leave a comment