Columbus

मनोज कुमार का निधन! अक्षय, करण जौहर समेत बॉलीवुड ने दी श्रद्धांजलि

🎧 Listen in Audio
0:00

मनोज कुमार बॉलीवुड के प्रतिष्ठित अभिनेता थे, जिन्होंने कई शानदार फिल्में दीं। खासतौर पर उनकी देशभक्ति पर आधारित फिल्मों के कारण उन्हें 'भारत कुमार' की उपाधि मिली। उनके निधन पर फिल्म जगत के कई सितारों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और ‘भारत कुमार’ के नाम से मशहूर मनोज कुमार का 87 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। शुक्रवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली, जिससे फिल्म इंडस्ट्री शोक में डूब गई। देशभक्ति से भरी फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले मनोज कुमार का भारतीय सिनेमा में योगदान अमूल्य रहा। उनके निधन पर कई फिल्मी सितारों और निर्देशकों ने दुख व्यक्त किया और सोशल मीडिया पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

अक्षय कुमार ने दी श्रद्धांजलि, कहा- ‘देशभक्ति सिखाने वाले महानायक’

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए लिखा, "मैं उनसे सीखते हुए बड़ा हुआ हूं कि हमारे देश के लिए प्यार और गर्व से बढ़कर कोई भावना नहीं है। अगर हम अभिनेता इस भावना को दिखाने में आगे नहीं होंगे, तो कौन करेगा? वे हमारे इंडस्ट्री की सबसे बड़ी संपत्तियों में से एक थे। रेस्ट इन पीस, मनोज सर।" अक्षय ने उनके योगदान को सलाम किया और कहा कि वे हमेशा सिनेमा प्रेमियों के दिलों में जिंदा रहेंगे।

मधुर भंडारकर और विवेक अग्निहोत्री भी हुए भावुक

फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने भी एक्स पर अपनी भावनाएं साझा करते हुए लिखा, "महान अभिनेता और फिल्म निर्माता मनोज कुमार सर के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। उनकी फिल्मों की कहानी और गीतों ने राष्ट्रीय गौरव को प्रेरित किया और उनकी गूंज पीढ़ियों तक बनी रहेगी।"

वहीं, विवेक अग्निहोत्री ने मनोज कुमार के अभिनय और निर्देशन की सराहना करते हुए कहा, "वे भारत के पहले सच्चे और प्रतिबद्ध फिल्ममेकर थे। उन्होंने बिना किसी संकोच के राष्ट्रवाद को काव्यात्मक बना दिया। उनके जैसे देशभक्त कलाकार कभी नहीं मरते, वे इतिहास में अमर हो जाते हैं।"

करण जौहर को याद आया ‘क्रांति’ का रफ कट स्क्रीनिंग

बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता करण जौहर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर मनोज कुमार को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने याद करते हुए लिखा, "आज हमने हिंदी सिनेमा के एक दिग्गज को खो दिया... मुझे 'क्रांति' की स्क्रीनिंग याद आ रही है, जब मैं एक बच्चे के रूप में इसे देखने गया था। स्क्रीनिंग के दौरान मनोज जी खुद अपनी महत्वाकांक्षी मोशन पिक्चर के लिए राय मांग रहे थे। यह फिल्म बाद में बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने वाली साबित हुई थी।"

भारतीय सिनेमा में अमर रहेंगे ‘भारत कुमार’

मनोज कुमार न केवल एक शानदार अभिनेता थे बल्कि उन्होंने भारतीय सिनेमा को नई दिशा दी। ‘शहीद’, ‘पूरब और पश्चिम’, ‘रोटी कपड़ा और मकान’ और ‘क्रांति’ जैसी फिल्में उनके राष्ट्रप्रेम और समाज के प्रति गहरी सोच को दर्शाती हैं। उनके निधन के बाद पूरा बॉलीवुड शोक में है, लेकिन उनकी फिल्मों के जरिए वे हमेशा अमर रहेंगे।

Leave a comment