फाइटर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे-14: ऋतिक दीपिका की 'फाइटर' ने बढाई रफ़्तार, 14 दिनों में 300 करोड़ का आंकड़ा किया पार
फ़िल्म जगत : दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की ‘फाइटर’ फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हुई थी। दर्शकों ने इस फ़िल्म को लेकर अच्छा रेस्पॉन्स दिया है। फिल्म ‘फाइटर’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए पुरे 14 दिन हो गए हैं। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म की स्टोरी बालाकोट हवाई हमले की घटना पर आधारित है। फिल्म में ऋतिक और दीपिका के अलावा अनिल कपूर, संजीदा शेख़ कारण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय ने अहम् रोल किया है। बताया गया कि इस फ़िल्म की Opening 36 करोड़ के साथ हुई थी।
'फाइटर' की 14 दिनों की हुई कमाई का आंकड़ा
25 जनवरी 2024 को फाइटर मूवी सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस एरियल एक्शन थ्रियल मूवी ने दर्शकों के होश उड़ा दिए थे। ऋतिक और दीपिका पादुकोण की On screen जोड़ी भी काफी पसंद की गई। हालांकि, इसके पहले वीकेंड के बाद बॉक्स ऑफिस पर फिल्म उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं पाई, लेकिन अभी इस फिल्म ने रफ्तार पकड़ ली है। World Wide Box ऑफिस पर 300 करोड़ से ज्यादा का आंकड़ा पार कर चुकी है। subkuz.com की जनकारी के मुताबिक ‘फाइटर’ ने World Wide 318 करोड़ की मंगलवार तक कमाई कर ली थी। दुनियाभर में इस फिल्म ने जोरदार कलेक्शन कर लिया है। वहीं एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने ‘फाइटर’ मूवी के आंकड़े शेयर किये हैं। जिसक तहत रिलीज होते ही फाइटर ने 13 दिनों में 318.67 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है, साथ ही 14वें दिन 320 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है।