फौज छोड़ बॉलीवुड में चमकी हसीना, एक हादसे ने बदल दी इस हसीना की जिंदगी!

फौज छोड़ बॉलीवुड में चमकी हसीना, एक हादसे ने बदल दी इस हसीना की जिंदगी!
Last Updated: 19 दिसंबर 2024

बॉलीवुड की इस मशहूर अदाकारा को पहचानिए, जो अपनी दमदार एक्टिंग से हर फिल्म में खास पहचान बना लेती हैं। 19 दिसंबर को मनाएंगी अपना 49वां जन्मदिन। क्या आपने इन्हें पहचाना

बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं जिन्होंने पहले किसी अन्य पेशे में कामयाबी हासिल की, लेकिन फिर एक्टिंग को करियर के रूप में चुना और फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई। आज हम आपको एक ऐसी अभिनेत्री के बारे में बताएंगे, जो पहले फौज में अपनी सेवाएं दे रही थीं, एक पेशे को जो खासकर लड़कियों के लिए चुनौतीपूर्ण माना जाता है। लेकिन एक दर्दनाक हादसे ने उनकी जिंदगी की दिशा पूरी तरह से बदल दी और आज वह बॉलीवुड की जानी-मानी और सफल अभिनेत्री बन चुकी हैं।

हिंदी और पंजाबी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री माही गिल की कहानी कुछ खास है। एक समय था जब माही फौज की नौकरी कर रही थीं, लेकिन किस्मत ने उनका रास्ता बदल दिया। माही ने फौज की नौकरी छोड़कर पंजाबी फिल्मों में कदम रखा और वहां से मिली सफलता ने उन्हें बॉलीवुड तक पहुंचाया। पंजाबी सिनेमा में उनका ब्रेक इतना शानदार था कि माही ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। आज वह बॉलीवुड की जानी-मानी और सफल अभिनेत्री बन चुकी हैं।

माही गिल, जो आज बॉलीवुड की प्रमुख अभिनेत्रियों में शुमार हैं, चंडीगढ़ के एक जमींदार परिवार में पली-बढ़ी थीं। उनके माता-पिता दोनों ही सरकारी नौकरी में थे, पिता एक अधिकारी और मां एक कॉलेज लेक्चरर। माही ने कॉलेज के दिनों में एनसीसी जॉइन किया, जिससे फौज में जाने का रास्ता खुला। आर्मी में उनका चयन हुआ और उन्होंने काफी समय तक फौज में सेवाएं दीं।

लेकिन एक हादसे ने उनकी ज़िंदगी का रुख बदल दिया। माही ने एक इंटरव्यू में बताया कि चेन्नई में पैरा सेलिंग ट्रेनिंग के दौरान उनका फ्रीफॉल हो गया, जिसमें उनकी जान मुश्किल से बची। इस दुर्घटना के बाद उनका परिवार बेहद घबराया और इस कारण उन्हें घर वापस लौटने का फैसला लेना पड़ा। इसके बाद माही ने फौज की नौकरी छोड़ दी।

माही ने यह भी बताया कि उन्हें कभी एक्टिंग में रुचि नहीं थी और न ही फिल्मों में काम करने का सोचा था। मगर किस्मत ने उनका रास्ता बदला और आज वह बॉलीवुड की एक सफल अभिनेत्री बन चुकी हैं।

माही गिल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी आर्मी की नौकरी के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि आर्मी में उनकी फायरिंग और कमांड स्किल्स बहुत अच्छी थीं। माही का कहना था, "अगर मैं आर्मी छोड़कर एक्टिंग में नहीं आती, तो शायद आज किसी अच्छे पद पर काम कर रही होती। रिपब्लिक डे पर भी मुझे कमांड करने के लिए बुलाया जाता था।"

आर्मी छोड़ने के बाद माही की एक फिल्म डायरेक्टर से मुलाकात हुई, जिनकी मदद से उन्हें बॉलीवुड में अपनी पहली फिल्म मिली। साल 2009 में माही ने अनुराग कश्यप की फिल्म 'देव डी' से बॉलीवुड में एंट्री की। इसके बाद माही ने 'साहेब बीवी और गैंगस्टर', 'दबंग' जैसी फिल्में और कई वेब सीरीज में दमदार अभिनय के जरिए दर्शकों का दिल जीता।

Leave a comment
 

Latest Columbus News