L2 Empuraan ने 12वें दिन तक बॉक्स ऑफिस पर कमाए 99.91 करोड़ रुपये। मोहनलाल की ये फिल्म इंटरनेशनल ब्लॉकबस्टर बनकर उभरी है।
L2 Empuraan Box Office: मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की जोड़ी एक बार फिर दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है। उनकी मलयालम फिल्म L2: Empuraan ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा तहलका मचाया है कि अब यह 100 करोड़ क्लब में शामिल होने से बस कुछ ही कदम दूर है। रिलीज के 12वें दिन भी फिल्म की पकड़ मजबूत बनी हुई है और इसी के साथ ये मलयालम सिनेमा की अब तक की सबसे बड़ी हिट्स में से एक बनती जा रही है।
12वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर कायम रहा जलवा
L2: Empuraan ने अपने रिलीज के 12वें दिन भारत में 1.56 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। सोमवार के लिहाज से यह आंकड़ा काफी बेहतर माना जा रहा है, खासतौर पर तब जब फिल्म को रिलीज हुए करीब दो हफ्ते हो चुके हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म का कुल कलेक्शन 99.91 करोड़ रुपये हो चुका है। यानी, यह अब 100 करोड़ क्लब में शामिल होने से महज कुछ लाख रुपये दूर है। मलयालम इंडस्ट्री के लिए यह किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है।
वर्ल्डवाइड कलेक्शन ने भी रचा इतिहास
मोहनलाल ने अपने इंस्टाग्राम पर खुलासा किया था कि फिल्म ने दुनियाभर में अब तक 250 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। इसका सीधा मतलब है कि 'एल2 एम्पुरान' न सिर्फ भारत में, बल्कि इंटरनेशनल मार्केट में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। साउथ इंडियन सिनेमा का ये दबदबा एक बार फिर साबित करता है कि अच्छी कहानी और दमदार परफॉर्मेंस किसी भाषा या क्षेत्र की मोहताज नहीं होती।
'लूसीफर' के बाद 'एम्पुरान' में दिखा राजनीतिक ड्रामा और एक्शन
L2: Empuraan साल 2019 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'लूसीफर' का सीक्वल है। फिल्म का निर्देशन पृथ्वीराज सुकुमारन ने किया है, जो खुद भी इसमें एक अहम भूमिका निभा रहे हैं। यह एक हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर है जिसमें राजनीतिक षड्यंत्र, अंतरराष्ट्रीय माफिया नेटवर्क और पावर प्ले की कहानी को प्रभावशाली ढंग से दिखाया गया है। फिल्म में मोहनलाल के साथ-साथ विवेक ओबेरॉय, मंजू वारियर और कई अन्य कलाकार दमदार भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।
विवादों के बाद भी दर्शकों ने दिखाया भरोसा
फिल्म के कंटेंट को लेकर कुछ दर्शकों ने नाराजगी जताई थी, खासकर 2002 के गुजरात दंगों से जुड़े कुछ सीन को लेकर। इसके चलते सीबीएफसी ने फिल्म में 24 कट्स लगाने का निर्देश दिया था। हालांकि, विवादों के बावजूद फिल्म की रफ्तार पर कोई असर नहीं पड़ा। मोहनलाल और पृथ्वीराज दोनों ने विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि फिल्म का मकसद किसी समुदाय को निशाना बनाना नहीं, बल्कि कहानी को वास्तविकता के करीब ले जाना है।
फिल्म की सफलता बनी मलयालम इंडस्ट्री के लिए मिसाल
एल2 एम्पुरान की सफलता ने यह दिखा दिया है कि साउथ सिनेमा अब सिर्फ क्षेत्रीय सीमाओं तक सीमित नहीं रहा। अच्छी स्क्रिप्ट, ताकतवर परफॉर्मेंस और इमोशन से भरपूर कहानी की वजह से यह फिल्म पूरे देश में पसंद की जा रही है। अगर इसी तरह दर्शकों का प्यार बना रहा, तो यह फिल्म जल्द ही 300 करोड़ क्लब में भी एंट्री ले सकती है।