‘खतरों के खिलाड़ी 15’ को मिली दूसरी कंटेस्टेंट, टीवी की यह पॉपुलर एक्ट्रेस खतरों से लेगी पंगा।

🎧 Listen in Audio
0:00

रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड शो ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ के लिए दूसरी कंफर्म कंटेस्टेंट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। टीवी की मशहूर एक्ट्रेस इस सीजन में खतरनाक स्टंट करते हुए नजर आ सकती हैं।

बिग बॉस के बाद अब खतरों का खेल

एंटरटेनमेंट डेस्क:‘बिग बॉस 17’ खत्म होते ही दर्शक ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस शो में अक्सर टीवी इंडस्ट्री के बड़े सितारे और रियलिटी शो कंटेस्टेंट नजर आते हैं। खबरों के मुताबिक, इस बार भी कई पॉपुलर सेलेब्स को शो के लिए अप्रोच किया गया है। इनमें से कुछ नाम लगभग फाइनल माने जा रहे हैं।

ईशा सिंह का नाम हुआ कंफर्म?

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस ईशा सिंह, जिन्हें ‘इश्क का रंग सफेद’, ‘इश्क सुभान अल्लाह’ और ‘सिर्फ तुम’ जैसे शोज़ में देखा गया है, का नाम ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ से जुड़ता नजर आ रहा है। ईशा ने ‘बिग बॉस 18’ में भी हिस्सा लिया था और अब कयास लगाए जा रहे हैं कि वह इस स्टंट बेस्ड शो का भी हिस्सा बन सकती हैं।

हाल ही में ईशा खाटू श्याम मंदिर में दर्शन करने पहुंचीं, जहां उनके साथ नेता और ‘बिग बॉस 18’ कंटेस्टेंट तजिंदर बग्गा भी मौजूद थे। इसी दौरान उनके भाई ने उनसे ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ में शामिल होने को लेकर सवाल किया। लेकिन ईशा ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया और बात को टाल दिया। इसके बाद से फैंस का मानना है कि वह शो की दूसरी कंफर्म कंटेस्टेंट हो सकती हैं।

फैंस कर रहे हैं कंफर्मेशन का इंतजार

सोशल मीडिया पर ईशा सिंह का वीडियो वायरल होने के बाद से फैंस यह मान रहे हैं कि वह ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ में जरूर नजर आएंगी। हालांकि, अभी तक एक्ट्रेस या शो के मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

ओरी अवत्रामणि भी लेंगे खतरों से टक्कर

इससे पहले ओरहान अवत्रामणि उर्फ ओरी का नाम ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ के पहले कंफर्म कंटेस्टेंट के रूप में सामने आ चुका है। वहीं, कई और पॉपुलर सितारों को भी शो के लिए अप्रोच किया गया है। हालांकि, शो की पूरी कंटेस्टेंट लिस्ट का खुलासा होना अभी बाकी है।

अब देखना दिलचस्प होगा कि ईशा सिंह शो का हिस्सा बनती हैं या नहीं। फैंस को इस बात का बेसब्री से इंतजार है कि आखिर इस बार कौन-कौन से सेलेब्स खतरों से दो-दो हाथ करते नजर आएंगे ।

Leave a comment