Shark Tank India 4: दीपिंदर गोयल की गैरमौजूदगी से शो में हलचल, नए शार्क की एंट्री पर दर्शकों की नजर

Shark Tank India 4: दीपिंदर गोयल की गैरमौजूदगी से शो में हलचल, नए शार्क की एंट्री पर दर्शकों की नजर
Last Updated: 12 घंटा पहले

लोकप्रिय रिएलिटी शो 'शार्क टैंक इंडिया' का चौथा सीजन जारी है, और इस बार शो में कुछ बदलाव देखने को मिले हैं। फूड डिलीवरी एप जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल की गैरमौजूदगी ने फैंस के बीच सवाल खड़े कर दिए हैं। इस बीच नए शार्क के तौर पर वीबा फूड्स के डायरेक्टर विराज बहल की एंट्री हुई है, जिन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए एक मजेदार टिप्पणी की है।

विराज बहल ने क्या कहा?

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, विराज बहल ने अपनी एंट्री को लेकर कहा, "मैं बहुत खुश हूं। दीपिंदर गया तो मुझे जगह मिल गई। मैं जोमैटो को थैंक यू नोट भेज सकता हूं।" उनकी इस टिप्पणी ने सोशल मीडिया पर चर्चा तेज कर दी है।

शो से दीपिंदर की गैरमौजूदगी का कारण

सोनी लिव के बिजनेस हेड दानिश खान ने इन अफवाहों पर सफाई देते हुए कहा कि शार्क की उपलब्धता उनके अन्य व्यावसायिक कमिटमेंट्स पर निर्भर करती है। उन्होंने बताया, "हम दीपिंदर को शो में पसंद कर रहे थे। 50 एपिसोड्स की शूटिंग के दौरान शार्क्स की उपलब्धता में बदलाव होता रहता है। वे अपने संगठनों को चलाने में भी व्यस्त रहते हैं।"

दीपिंदर ने भी दिया बयान

दीपिंदर गोयल ने भी शो से बाहर होने को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "शो में अब मेरे प्रतिद्वंदी द्वारा प्रायोजित किया जा रहा है, इसलिए मुझे बाहर निकाल दिया गया। कम से कम मैंने तो यही सुना है।"

शो में शामिल बाकी शार्क्स

इस सीजन में अनुपम मित्तल (पीपल ग्रुप), अमन गुप्ता (बोट लाइफस्टाइल), नमिता थापर (एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स), पीयूष बंसल (लेंसकार्ट) और रितेश अग्रवाल (ओयो) जैसे शार्क शामिल हैं। सभी शार्क अपने-अपने अनुभव और निवेश की रणनीतियों से शो को रोचक बना रहे हैं।

शार्क टैंक इंडिया की लोकप्रियता और विवाद

'शार्क टैंक इंडिया' ने भारतीय दर्शकों के बीच व्यवसायिक सोच और स्टार्टअप्स को लेकर नई जागरूकता पैदा की है। हालांकि, शो अपने कंटेंट और बदलावों के कारण अक्सर चर्चा में रहता है। दीपिंदर की अनुपस्थिति से जहां दर्शकों को निराशा हुई है, वहीं नए शार्क की एंट्री ने शो को नई दिशा दी है।

क्या शो में वापस आएंगे दीपिंदर?

यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में शो में कोई बड़ा बदलाव होता है या दीपिंदर गोयल की वापसी होती है। तब तक, नए शार्क्स के साथ यह सीजन दर्शकों के लिए मनोरंजन और प्रेरणा का बेहतरीन स्रोत बना हुआ हैं।

Leave a comment