Gurnam Bhullar In Hariyana: पंजाब सिंगर गुरनाम भुल्लर पहुंचे हरियाणा, तरानों से सजी शाम... गानों पर थिरके दर्शक

Gurnam Bhullar In Hariyana: पंजाब सिंगर गुरनाम भुल्लर पहुंचे हरियाणा, तरानों से सजी शाम... गानों पर थिरके दर्शक
Last Updated: 17 मार्च 2024

 

Gurnam Bhullar In Hariyana: पंजाब सिंगर गुरनाम भुल्लर पहुंचे हरियाणा, तरानों से सजी शाम... गानों पर थिरके दर्शक 

पंजाबी सिंगर गुरनाम भुल्लर इन दिनों हरियाणा के दौरे पर है. यहां पर उन्‍होंने गीता यूनिवर्सिटी में अपने गानों से सभी छात्रों का दिल मोह लिया। सभी दर्शक उनके गानों पर झूमने लगे। गुरनाम भुल्‍लर ने छात्रों की चॉइस पर अनेक गाने गाए। यूनिवर्सिटी के चांसलर और चेयरपर्सन गीता देवी बंसल ने कार्यक्रम के दौरान सिंगर गुरनाम भुल्लर को स्मृति चिन्ह और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

इसराना: गीता यूनिवर्सिटी नौल्था मे वार्षिक सास्कृतिक उत्सव संगरिला- 2024 में पंजाबी सिंगर गुरनाम भुल्‍लर ने अपनी आवाज से सबकों मदहोश कर दिया। विवि सहित अनेक महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने पंजाबी तरानों से सजी इस मस्त शाम का बहुत इंटरटेनमेंट किया। मशहूर पंजाबी सिंगर गुरनाम भुल्‍लर इन दिनों  हरियाणा के दौरे पर है. कार्यक्रम के दौरान गायक ने कई पंजाबी गानों से लोगों को दीवाना बनाया और नाचने को मजबूर कर दिया हैं।

स्टूडेंट्स की चॉइस पर सिंगर ने गाए गाने

वार्षिक सास्कृतिक उत्सव संगरिला- 2024 की Subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार कार्यक्रम का शुभारंभ विवि के चेयरपर्सन गीता देवी बंसल, चांसलर एसपी कुमार बंसल ने दीप प्रज्वलित करके किया। इसके बाद पूरा मंच स्टार कलाकार पंजाबी सिंगर गुरनाम भुल्लर के नाम रहा। बताया कि सिंगर ने 'डायमंड की जांझर' और 'तेरी आली गली किते' गाने पर एक साथ हजारों कदम थिरकने को मजबूर कर दिया।

इसके साथ ही 'गुडियां नाल पटोले', 'मैं ब्याह नी करोणा तेरे नाल', 'सोरेयां द पिंड' के साथ अनेक अलग-अलग गाने विद्यार्थियों की मांग पर सुनाए। यूनिवर्सिटी के चांसलर और चेयरपर्सन ने गुरनाम भुल्लर को स्मृति चिन्ह व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। ईक नंबर, तेरे आली गल्ल किथे, रोका, डायमंड, जट्ट जमींदार, व्याह के ले जा सहित अन्य पंजाबी गानों को दर्शकों के सामने पेश किए हैं।

युवाओं को नशे से दूर और प्रतिभा निखारने की दी हिदायत

जानकारी के अनुसार यूनिवर्सिटी के चांसलर और चेयरपर्सन गीता बंसल ने कार्यक्रम के दौरान भाषण देते हुए छात्रों को कहां कि पढाई के साथ छात्रों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों मे भाग लेना चाहिए ताकि उनके अंदर छुपी हुई प्रतिभा सबके सामने निकल कर आ सके। कार्यक्रम में प्रस्तुति देने पर उनके अंदर छुपा हुआ डर भी बाहर निकल जाता हैं।

चेयरपर्सन ने कहां कि शिक्षण संस्थानों में ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होने चाहिए। विद्यार्थियों को नशा समेत दूसरी बुराईयों से दूर रहना चाहिए और अपने अंदर छिपी प्रतिभा को सबके सामने लाना चाहिए। इस कार्यक्रम के मौके पर चेयरपर्सन नेहा देवी बंसल, मानवी कुमारी बंसल, प्रोफेसर चासंलर अंकुश कुमार बंसल, चांद भाटिया, नीरज कुमार शर्मा, रविंद्र डोचक और अजय कुमार बोहत उपस्थित रहे।

 

Leave a comment