Baba Siddique Murder: बाबा सिद्दीकी पर हुई गोलीबारी में घायल हुए राज कनौजिया ने किया खुलासा, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर हत्या का संदेह

Baba Siddique Murder: बाबा सिद्दीकी पर हुई गोलीबारी में घायल हुए राज कनौजिया ने किया खुलासा, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर हत्या का संदेह
Last Updated: 15 अक्टूबर 2024

बाबा पर हुई इस गोलीबारी में राज कनौजिया नामक एक व्यक्ति के पैर में भी गोली लग गई थी। राज ने अब बताया है कि उस दिन क्या हुआ था और उसे कैसे गोली लगी। 22 वर्षीय युवक ने कहा कि जब वह फलों के जूस सेंटर से लौट रहे थे, तभी उन्हें यह गोली लगी।

maharashtra: पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या पिछले शनिवार को गोली मारकर कर दी गई। इस गोलीबारी में एक व्यक्ति राज कनौजिया भी घायल हुआ, जिसके पैर में गोली लग गई थी। अब राज ने उस दिन की घटनाओं का खुलासा किया है और बताया है कि उसे कैसे गोली लगी।

शख्स के पैर पर लगी गोली

राज ने न्यूज चैनल एनडीटीवी से बातचीत करते हुए बताया कि उनके पैर में गोली लगी है। 22 वर्षीय युवक ने कहा कि जब वह फलों के जूस सेंटर से वापस लौट रहे थे, तभी यह गोली लगी। उन्होंने व्यक्त किया कि उन्हें सबसे ज्यादा अफसोस इस बात का है कि अब वे अगले दो महीनों तक कुछ नहीं कर पाएंगे।

इसके अलावा, फरवरी में उनकी बहन की शादी भी है, जिसमें शामिल होना अब उनके लिए मुश्किल होता नजर रहा है। गौरतलब है कि शनिवार रात करीब 9 बजे, जब बाबा सिद्दीकी अपने विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के बांद्रा स्थित कार्यालय से बाहर आए, तभी उन पर एक के बाद एक छह राउंड फायरिंग की गई। इनमें से दो गोलियां उनके सीने पर लगीं।

एक व्यक्ति के पैर पर लगी गोली

ऐसा लगा जैसे आसमान में पटाखे फूट रहे हों। कनौजिया ने बातचीत के दौरान गोलीबारी की घटना की पूरी जानकारी साझा की। उन्होंने बताया, "मुझे ऐसा महसूस हुआ जैसे मेरे पैरों पर कोई पटाखा फट गया हो। जैसे ही मैंने देखा, खून बहना शुरू हो गया था। अचानक चारों ओर अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर-उधर दौड़ने लगे और चिल्लाने लगे, 'फायरिंग हो गई है... फायरिंग हो गई है।' एक पैर पर लंगड़ाते हुए, मैं किसी तरह पास के मंदिर में पहुंचा। वहां मौजूद कुछ लोगों ने मुझे अंदर ले जाकर, फिर अस्पताल पहुंचाया।"

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर हत्या का संदेह

बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद मुंबई पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। इस घटना के बाद से पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है। संदेह जताया जा रहा है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के निर्देश पर की गई है। गौरतलब है कि एनसीपी नेता की हत्या के मामले में शूटर गुरमेल बलजीत सिंह और धर्मराज राजेश कश्यप को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन तीसरा शूटर शिव कुमार भागने में सफल रहा।

Leave a comment