Chhattisgarh: बलौदाबाजार हिंसा के बाद सरकार का बड़ा एक्शन, जिले के कलेक्टर और एसपी को हटाया

Chhattisgarh: बलौदाबाजार हिंसा के बाद सरकार का बड़ा एक्शन, जिले के कलेक्टर और एसपी को हटाया
Last Updated: 13 जून 2024

छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में सोमवार को हुई हिंसात्मक घटना और धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ मामले में पुलिस ने 83 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इसी दौरान प्रशासन ने बलौदा बाजार के कलेक्टर और SP को पद से हटा दिया है।

Baloda Bazar Violence: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में हुई हिंसा के बाद सरकार एक्शन मोड में गई है। हिंसात्मक घटना के बाद बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने मंगलवार यानि 11 जून को जिले के कलेक्टर कुमार लाल और SP सदानंद को पद से हटा दिया है। उनकी जगह दीपक सोनी को कलेक्टर और विजय अग्रवाल को नया एसपी घोषित किया गया है।

हिंसा के बाद कलेक्टर और SP को हटाया

छत्तीसगढ़ की राज्य सरकार ने बलौदाबाजार में हुए घटनाक्रम के बाद कलेक्टर कुमार लाल चौहान और एसपी सदानंद कुमार को पद से हटा दिया है। 11 जून

यानि मंगलवार की देर रात जारी सरकार के आदेशानुसार बलौदाबाजार SP कुमार लाल चौहान को मंत्रालय में विशेष सचिव बनाया गया है। उनके स्थान पर रजिस्टर सहकारी संस्थाएं एवं मनरेगा आयुक्त दीपक सोनी को कलेक्टर का पदभार सौंपा है।

बता दें कि वहीं, SP सदानंद कुमार को पुलिस मुख्यालय भेज कर उनके स्थान पर अंबिकापुर के SP विजय अग्रवाल को जिम्मेदारी सौंप गई है। साथ ही सेनानी चौथी बटालियन माना से योगेश पटेल को भी अंबिकापुर का SP चुना गया है।

सोमवार को भड़की हिंसा

बता दें कि बलौदा बाजार जिले में सोमवार को हिंसा अधिक भड़क गई थी। वहीं, धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ से नाराज सतनामी समाज के लोग प्रदर्शन के दौरान आक्रोश हो गए थे। बताया कि उन्होंने पहले जिला कलेक्ट्रेट और SP ऑफिस में पत्थरबाजी की और फिर उनके दफ्तरों में आग लगा दी। इसके अलावा गुस्साए लोगों ने 100 से ज्यादा गाड़ियों को भी जला दिया।

जानकारी के मुताबिक, इस हिंसक प्रदर्शन में पुलिस प्रशासन के 25 से ज्यादा कर्मी घायल हो गए। वहीं हिंसा को देखते हुए बाजार की सभी दुकानेों पर रोक लगाडी गई थी। पुरे इलाक़े में पुलिस ने धारा 144 लगाकर भीड़ पर कंट्रोल किया। इस दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 60 से अधिक लोगों को हिरासत में भी लिया।

हिंसा में कई आरोपी गिरफ्तार

subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले में पुलिस प्रशासन ने 83 हिंसकवादियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही अलग-अलग मामले में आठ FIR भी रिकॉर्ड की हैं।  बताया कि इसमें 40-50 नामजद लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। जिनमें लगभग 60 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है।

क्या था मामला?

छीत्तगढ़ के सबसे बड़े बलौदाबाजार में सतनाम समाज के लोग धार्मिक स्थल अमर गुफा के जैतखाम में तोड़फोड़ के मामले की जांच अन्य मांगों को लेकर आंदेालन कर रहे थे। इस दौरान किसी मुद्दे को लेकर पुलिस और सतनामी समाज के लोगों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई। बता दें कि इस वजह से सोमवार को कलेक्ट्रेट के घेराव के दौरान प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया था। वहीं, हिंसकवादियों ने कलेक्ट्रेट SP के दफ्तर को जला डाला। आक्रोश भीड़ ने कलेक्टर परिसर में खड़ी गाड़ियों में भी आग लगा दी।

Leave a comment
 

ट्रेंडिंग News