Aadhaar Card Update: 14 June तक करा सकते हैं फ्री में आधार कार्ड अपडेट, जल्द पूरी करें प्रोसेस

Aadhaar Card Update: 14 June तक करा सकते हैं फ्री में आधार कार्ड अपडेट, जल्द पूरी करें प्रोसेस
Last Updated: 13 जून 2024

मुफ्त में Aadhaar Card अपडेट करने के लिए यूआईडीएआई ने 14 जून 2024 तक का समय दिया है। इसके बाद यदि आधार कार्ड को अपडेट करवाएंगे तो इसके लिए शुल्क का भुगतान करना होगा।

Letest Update: यदि आपने अभी तक अपना आधार कार्ड अपडेट नहीं कराया है तो जल्द ही उसे अपडेट करा ले। इसको लेकर DC राहुल हुड्डा ने subkuz.com मिडिया टीम को बताया की यूआइडीएआइ (UIDAI) ने आमजन की सुविधा के लिए फ्री में आधार कार्ड अपडेट की तारीख 14 जून निर्धारित की हुई है। इसके बाद अगर आधार अपडेट करवाते हैं तो इसके लिए शुल्क भुगतान करना होगा। उन्होंने बताया कि आठ से 10 साल पुराने आधार कार्ड को अपडेट करना जरूरी है।

स्वयं आधार कार्ड कर सकते हैं अपडेट

उन्होंने बताया कि पहले 14 मार्च तक फ्री में आधार अपडेट करने का समय दिया गया था। जिसे अब 3 माह ओर आगे बढ़ाते हुए आधार कार्ड को अपडेट करने की तिथि 14 जून तक कर दी गई है। इतना ही नहीं जरूरत पड़ने पर नागरिक स्वयं भी myaadhaar.uidai.gov.in वेबसाइट पर जाकर अपना आधार कार्ड अपडेट कर सकते हैं।

8-10 साल पुराने आधार को कराये अपडेट

बता दें कि जिन लोगों ने पिछले 8 या 10 सालों में आधार कार्ड को अपडेट नहीं कराया है, वह अपने आधार कार्ड को समय रहते अपडेट जरूर करवा लें ताकि, उन्हें आने वाले समय में सरकारी योजना का लाभ लेने अन्य किसी प्रयोजन में समस्या उत्तपन्न हो।

इसके साथ ही आधार कार्ड को अपडेट के लिए जिन डाक्यूमेंट्स का इस्तेमाल करते हैं उस पर आपका नाम, जन्मतिथि सही होनी चाहिए। बताया गया है कि आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए रिहायशी प्रमाण पत्र या अन्य निर्धारित पहचान पत्र ऑनलाइन अपलोड करना होगा।

आधार कार्ड धारक द्वारा ऑनलाइन अपडेट करने पर किसी प्रकार का शुल्क जमा नहीं करवाना होगा। उन्होंने बताया कि आधार कार्ड धारक पोर्टल पर दी गई लिंक से आधार ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं, वहीं आधार एप में जहां पहचान पत्र के प्रमाण के रूप में प्राप्त डॉक्युमेंट्स की लिस्ट भी है और पते का प्रमाण भी उपलब्ध रहेगा।

 

Leave a comment