हाइड्रा चालक की हत्या की साजिश उसकी पत्नी ने ही रची थी। शादी के महज 15 दिनों बाद ही उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर भाड़े के शूटरों को सुपारी दे दी।
Crime News: औरैया जिले में एक नवविवाहिता ने अपनी शादी के महज 15 दिन बाद ही अपने पति की हत्या की साजिश रच डाली। प्रेमी से मिलकर उसने भाड़े के शूटरों को सुपारी दी और इस साजिश को अंजाम देने के लिए मुंह दिखाई में मिले रुपयों का इस्तेमाल किया। पुलिस ने पत्नी, प्रेमी और एक शूटर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी हैं।
शादी के 15 दिन बाद ही रची खौफनाक साजिश
मैनपुरी जिले के भोगांव थाना क्षेत्र के नगला दीपा निवासी हाइड्रा चालक दिलीप कुमार (24) की हत्या के मामले ने सबको चौंका दिया। 19 मार्च को दिलीप खून से लथपथ हालात में कन्नौज के उमर्दा के पास मिला था। इलाज के दौरान 21 मार्च को उसकी मौत हो गई। जांच के दौरान पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज और पैसों के लेनदेन की अहम जानकारी मिली।
पुलिस ने जब इस कड़ी को जोड़ा तो हत्या की मास्टरमाइंड दिलीप की पत्नी प्रगति निकली। पुलिस ने सुपारी किलिंग के लेनदेन के दौरान प्रगति, उसके प्रेमी अनुराग उर्फ बबलू उर्फ मनोज यादव और एक शूटर रामजी नागर को धर दबोचा।
प्रेमी से दूरी बर्दाश्त नहीं कर पाई प्रगति
पुलिस पूछताछ में प्रगति ने कबूल किया कि वह अपनी शादी से खुश नहीं थी। उसके परिवार ने उसके प्रेम प्रसंग की जानकारी होने के बाद जबरन उसकी शादी बड़ी बहन के देवर दिलीप से करा दी थी। इस शादी से नाखुश होकर उसने प्रेमी के साथ मिलकर दिलीप को रास्ते से हटाने की ठान ली। प्रगति ने 2 लाख रुपये में हत्या की सुपारी तय की थी। शादी के दौरान मुंह दिखाई और अन्य रस्मों में मिले 1 लाख रुपये एडवांस के रूप में शूटरों को दिए गए।
19 मार्च को जब दिलीप शाह नगर से हाइड्रा लेकर लौट रहे थे, तभी पलिया गांव के पास घात लगाए शूटरों ने उन पर हमला कर दिया। पहले मारपीट की गई, फिर सिर के पिछले हिस्से में गोली मारी और उसे गेहूं के खेत में फेंक दिया गया। पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन 21 मार्च को उसने दम तोड़ दिया।एसपी अभिजित आर शंकर ने बताया कि हत्या की साजिश प्रेम संबंध की वजह से रची गई थी। हालांकि, दिलीप को गोली किसने मारी, इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है और फरार आरोपियों की तलाश जारी हैं।