झारखंड के लोहरदगा के शंख स्थित पुलिस पिकेट में अचानक आग लगने से जब्त कर रखी गई करीब दर्जनों गाड़ियां जलकर राख हो गई। आग लगने की सूचना पाकर अग्निशमन की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
लोहरदगा News: लोहरदगा स्थित शंख पुलिस पिकेट परिसर में बीते मंगलवार यानि 11 जून को दोपहर में अचानक आग लग गई। इस हादसे में पुलिस पिकेट में रखे सभी वाहन जलकर राख हो गए। मौके पर फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई और घटना स्थल पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
आगजनी में दर्जनों वाहन हुए राख
यह घटना मंगलवार दोपहर की बताई गई है। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने पुलिस पिकेट में आग जलती हुई देखि तो, उन्होंने पुलिस स्टेशन में इसकी सूचना दी। तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया और परिसर में रखे गए सभी वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये सभी वाहन जांच के दौरान जब्त या एक्सीडेंट करने वाले थे। भयानक आग लगने की वजह से पिकेट में रखे करीब 70 वाहन जलकर राख हो गए।
फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची
आग लगने की घटना को लेकर इलाके के डीएसपी ने subkuz.com को बताया कि कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि पिकेट में रखी गाड़ियों में आग लग गई है। सुचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गई और उनकी मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। लेकिन इस घटना में सभी गाड़ियां जलकर राख हो गई हैं। फ़िलहाल देखा जाए तो करीब 50 लाख से ज्यादा का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
आग लगने की वजह
subkuz.com को बताया गया कि आग लगने की घटना की जानकारी मिलते ही लोहरदगा के DSP हेडक्वार्टर समीर तिर्की सहित पुलिस और जिला प्रशासन के कई पुलिस ऑफिसर मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। हालांकि, अंदाजा लगाया जा रहा है कि भीषण गर्मी की वजह से या कोई जलती हुई चीज किसी ने फेंका होगा, इस वजह से भी आग लग सकती है। फ़िलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।