पत्नी की हत्या के बाद नगर निगम का सफाई कर्मी 8 दिन से फरार था। वह बीकानेर गया, फिर हरिद्वार में कुछ दिन रुका और उसके बाद बीकानेर होते हुए जोधपुर पहुंचा। आरोपी की तलाश जारी है।
Jodhpur News: जोधपुर के रातानाडा थाना क्षेत्र में पत्नी की हत्या कर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने 8 दिन बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने कुछ दिन पहले अपनी पत्नी के सिर पर वार करके उसे मौत के घाट उतार दिया था और बाद में फरार हो गया था। पुलिस ने मामले की तफ्तीश करते हुए आरोपी को बीकानेर और हरिद्वार से होते हुए जोधपुर में पकड़ा। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसकी अग्रिम पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस ने हरिद्वार और बीकानेर तक किया पीछा
जोधपुर के रातानाडा थाना क्षेत्र में नगर निगम के सफाई कर्मी अजय बारासा द्वारा अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद पुलिस ने उसे 8 दिन तक तलाशा। हत्या के बाद आरोपी बीकानेर और फिर हरिद्वार भाग गया, जहां पुलिस ने उसका पीछा किया, लेकिन खाली हाथ लौट आई। बाद में वह बीकानेर होते हुए जोधपुर पहुंचा, जहां पुलिस ने पुलिस लाइन के पास एक टेंपो से उसे गिरफ्तार कर लिया।
क्या था हत्या का कारण?
थाना अधिकारी प्रदीप डागा के अनुसार, अजय बारासा ने 5 नवंबर की रात अपनी पत्नी के साथ झगड़ा किया और गुस्से में आकर डंडे से सिर पर वार करके उसे मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया और बीकानेर, फिर हरिद्वार भागा। हालांकि, पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए कई टीमें गठित कीं और अंततः 8 दिन बाद सफलता पाई।
क्या थी घटना?
6 नवंबर को, जब अजय के बच्चे मौसी के घर से लौटे, तो उन्होंने अपनी मां को आंगन में लहूलुहान हालत में पाया। बच्चों ने चादर हटाकर देखा, तो उनकी मां की लाश पड़ी थी। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया और मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए गए। घटना के बाद अजय बारासा फरार हो गया था।
अजय बारासा की गिरफ्तारी
पुलिस ने कई दिनों तक आरोपी का पीछा किया और उसे बीकानेर और हरिद्वार तक खोजा। अंत में, बीकानेर से जोधपुर लौटते वक्त पुलिस ने आरोपी को पुलिस लाइन के पास टेंपो से उतारकर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अब आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है।
अजय बारासा ने पुलिस पूछताछ में बताया कि पत्नी के साथ कहासुनी के दौरान गुस्से में आकर उसने हत्या कर दी थी। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और आरोपी से पूरी घटना की जानकारी लेने की कोशिश कर रही है।