Rajasthan: जयपुर - दिल्ली हाईवे पर भयंकर सड़क हादसा, बस और ट्रक की भिड़ंत में तीन की मौत, 20 लोग घायल

Rajasthan: जयपुर - दिल्ली हाईवे पर भयंकर सड़क हादसा, बस और ट्रक की भिड़ंत में तीन की मौत, 20 लोग घायल
Last Updated: 30 नवंबर -0001

जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक और सरकारी बस की आपस में भिड़ंत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई और लगभग 20 लोग घायल हो गए हैं। बता दें कि रोडवेज बस जयपुर से दिल्ली जा रही थी।

Jaipur Accident News: राजस्थान के जयपुर में सरकारी बस और एक ट्रक के बीच भीषण टक्कर होने से दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि यह हादसा सोमवार (8 जुलाई) को शाहपुरा इलाके में राजस्थान रोडवेज की बस एक ट्रक से टकरा गई, इस हादसे में पति-पत्नी और उनके बेटे की मौत के साथ ही 20 लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं।

हादसे में मरने वालों की पहचान

subkuz.com को पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को हुए भयानक सड़क हादसे में बस में सवार तीन लोगों की मौत हो गई है। जो तीनों एक ही रिवार के दिल्ली के रहने वाले थे। उन मृतकों की पहचान दिल्ली के विजय अग्रवाल, उनकी पत्नी टीना अग्रवाल और उनके बेटे प्रीतम के रूप में हुई है।

जयपुर-दिल्ली राजमार्ग पर हादसा

पुलिस ने बताया कि यह भयानक दुर्घटना जयपुर-दिल्ली राजमार्ग पर उस समय घटित हुई, जब बस ओवरटेक के चक्कर में ट्रक से आगे निकलने की कोशिश कर रही थी। बता दें कि रोडवेज बस जयपुर से दिल्ली रुट पर जा रही थी। इसी दौरान हादसे में घायल हुए लोगों में से कुछ को शाहपुरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया और कुछ की हालत गंभीर होने पर उनको जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल (SMS) में भर्ती कराया गया।

 

 

Leave a comment
 

ट्रेंडिंग News