राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के मामले में NIA ने बुधवार (5 जून) को चार्जशीट पेश कर दी। NIA की इस चार्जशीट में आरोपित 12 लोगों में नामित आतंकी गोल्ड़ी बराड़ भी शामिल है।
गोगामेड़ी हत्याकांड: राजस्थान के जयपुर में हुए करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में राष्ट्रिय जांच एजेंसी (NIA) ने कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बरार सहित 12 के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। एनआईए जांच में गोगामेड़ी हत्याकांड में आतंकी और गैंगस्टर सिंडिकेट की मिलीभगत का पता चला है। NIA मामलों पर दायर की गई चार्जशीट को जयपुर स्थित कोर में पेश किया गया।
पहले आठ लोगों को किया गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार इस गोगामेड़ी पर किये गए हमले में दो अन्य लोग नवीन शेखावत और अजीत सिंह भी मारे गए थे, जबकि गोगामेड़ी का गनमैन नरेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया था। बता दें कि पहले इस मामले की जांच राजस्थान पुलिस कर रही थी, लेकिन बाद में इसे NIA टीम को सौंप दिया गया था।
उस वक्त त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच एजेंसी ने हत्या की साजिश में शामिल होने के आरोप में 8 लोगों को गिरफ्तार किया था। NIA ने अदालत में बताया रावतराम स्वामी उर्फ रोहित गोदारा, गैंगस्टर महेंद्र कुमार, वीरेंद्र चरण और विदेशी आतंकवादी गोल्डी बरार सहित चार अन्य अभी भी फरार हैं।
क्या है गोगामेड़ी हत्याकांड
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पिछले साल दिसंबर में राजस्थान में करनी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या कर दी थी। जयपुर के श्याम नगर कॉलोनी में उनके घर के लिविंग रूम में उनकी गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। यह सारी घटना वहां लगे CCTV में कैद हो गई थी। इस जघन्य हत्या मामले में NIA ने 12 लोगों के खिलफ चार्जशीट दाखिल की है। जिसमें विदेशी आतंकवादी और गैंगस्टर गोल्डी बरारा भी शामिल है।
NIA ने चार्जशीट में क्या कहा
NIA ने दाखिल चर्जशीट में विशेष अदालत के समक्ष कहा कि सभी पहचाने गए 12 आरोपियों पर IPC, आर्म्स एक्ट और UA एक्ट की विभिन्न धाराओं केतहत आरोप लगाए हैं। इसमें कहा गया कि वे सभी राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के रहने वाले हैं। NIA ने जांच के तहत बताय कि आरोपी रावतराम स्वामी उर्फ रोहित गोदारा, वीरेंद्र चरण और सतविंदर सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ सहित चार अन्य ने मिलकर साजिश रची थी।