पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के पांडुआ इलाके में आज सोमवार (6 मई) को एक बम विस्फोट हो गया है। इस दौरान हादसे में एक नाबालिग बच्चे की मौत हो गई और अन्य 2 घायल हो गए।
हुगली न्यूज़: पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में सोमवार को एक देसी बम विस्फोट होने की खबर मिली है। बताया जा रहा है कि इस घटना में एक नाबालिग बच्चे की मौत हो गई और अन्य दो घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बच्चे उस बम को गेंद समझकर खेल रहे थे, तभी अचानक वह फट गया। साथ ही इस इलाके में आज TMC सांसद अभिषेक बनर्जी एक चुनावी रैली को संबोधित करने वाले थे।
बम को गेंद समझकर खेल रहे थे
स्थानीय लोगों ने subkuz.com टीम को बताया कि सभी बच्चे तालाब किनारे खेल रहे थे, तभी उनमें से एक बच्चे ने गलती से बम को बॉल समझकर उठा लिया और उससे खेलने लगे, तभी यह अचानक फट गया। वहां खेल रहे कई बच्चे इस बम विस्फोट की चपेट आ गए। बताया कि बच्चों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जिनमें से एक 11 साल के राज विश्वास को इलाज के दौरान डॉक्टरों न मृत घोषित कर दिया। जबकि एक बच्चे ने अपना हाथ खो दिया।
पुलिस को दी जानकारी
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने इलाके की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मिडिया को बताया कि पूछताछ के दौरान पता क्ला कि नेताजीपल्ली कॉलोनी में कई बच्चे तालाब के पास खेल रहे थे। अचानक आस-पास के लोगों ने धमाके की आवाज सुनी। जब उन्होंने वहां जाकर देखा तो बम विस्फोट की चपेट में आने से सभी बच्चे घायल पड़े थे। जिसकी सुचना पुलिस थाने में दी गई। मौके पर भारी संख्या में पुलिसबल घटनास्थल पहुंचा।
लॉकेट चटर्जी घटनास्थल पर पहुंची
हादसे में मृतक बच्चे की पहचान बर्दवान के पल्ला के निवासी के रूप में हुई है। घायल बच्चों में रूपम वल्लभ और सौरभ चौधरी बताया जा रहा है। जिनका अभी इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि पांडुआ क्षेत्र हुगली लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है। हादसे के बाद भाजपा उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी घटनास्थल पर पहुंची। साथ ही उन्होंने मामले में NIA जांच की मांग की है।