दक्षिण कोलकाता (South Kolkata) में 5 मंजिल बिल्डिंग के ढह जाने से दो महिलाओं की मौत हो गई, कई लोग मलबे में दबने से घायल हो गया। जांच के दौरान रेस्क्यू जारी है।
कोलकाता (Kolkata) अपडेट: दक्षिण कोलकाता (South Kolkata) के मेटियाब्रुज (Metiabruz) में 5 मंजिला एक निर्माणाधीन बिल्डिंग (a five-storey building under construction) ध्वस्त हो गई है। पश्चिम बंगाल (West Bengal) अग्निशमन और आपातकालीन सेवाएं के इंचार्ज अभिजीत पांडे ने बताया कि बचाव दल मौके पर मौजूद रहा। बताया जा रहा है कि इस हादसे में मलबे में दबने से 2 महिलाओं की मौत हो गई और 5 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। वहीं, कुछ लोग अब भी मलबे में फंसे हुए है।
देर रात हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, कोलकाता (Kolkata) के गार्डनरीच, मेटियाब्रुज इलाके में रविवार (17 मार्च) आधी रात के समय एक बड़ा हादसा हुआ, एक 5 मंजिला बिल्डिंग के ध्वस्त होने से मलबे में दबने के कारण दो महिलाओं की मौत हो गई ,जबकि 10-13 लोग के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना मिली है। घायलों को मलबे से निकालकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बिल्डिंग गिरने के बाद प्रशासन द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग के पास ही कई झुग्गी झोपड़ियां बनी हुई हैं, जो इस इमारत की चपेट में आ गई।
घटनास्थल पहुंची बंगाल सीएम
इस घटना के बीच वेस्ट बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) घटनास्थल पहुंची। उनके सिर पर चोट लगने के बावजूद कोलकाता के आला-अधिकारीयों के साथ घटनास्थल का दौरा किया और इस पुरे हदसेकि जानकारी ली। और हादसे से पीड़ित लोगों को मुआवजा देने का एलान किया।
हादसे में फंसे लोगों के लिए राहत व बचाव कार्य में राष्ट्रीय आपदा मोचन बाल (NDRF) को भी बुलाया गया है। अग्निशमन कर्मियों, पुलिस व राज्य के आपदा प्रबंधन दल से लेकर NDRF के कर्मी मलबा हटाने के कार्य में लगे हुए हैं।
आवेश निर्माण का लगाया आरोप
subkuz.com को मिली जानकारी के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने मेटियाब्रुज इलाके में अवैध निर्माण का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि प्रशासन की अप्रत्यक्ष मदद से इलाके में सारा अवैध निर्माण का काम चल रहा है। उनका आरोप है कि ध्वस्त हुई इमारत का भी अवैध रूप से निर्माण कराया जा रहा था। बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. इंद्रनील खां भी घटनास्थल पर पहुंचे। इमारत गिरने की इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है।