दिल्ली: फिर मिली स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस कमिश्नर की ऑफिशियल ID पर आया मेल, आरोपी नाबालिग

दिल्ली: फिर मिली स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस कमिश्नर की ऑफिशियल ID पर आया मेल, आरोपी नाबालिग
Last Updated: 03 मई 2024

दिल्ली में गुरुवार को फिर एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली। यह मेल पुलिस कमिश्नर की ऑफिशियल मेल आईडी पर भेजा गया था। इस मामले की जांच में जुटे अधिकारियों ने बताया कि आरोपी नाबालिग है। इस मामले पर अभी कार्रवाई की जा रही है।

Delhi News: दिल्ली में गुरुवार (2 मई) को एक स्कूल को बम से उड़ाने की फिर धमकी मिली थी। बता दें कि यह धमकी भरा मेल पुलिस कमिश्नर की ऑफिशियल मेल ID पर आया था। इससे पहले बुधवार (1 एमी) को ऐसी घटना सामने आई, जिसमें दिल्ली-NCR के 150 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिससे हर तरफ दहशत फैल गई थी।

इसके बाद आरोपी ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा की ऑफिशियल मेल आईडी पर धमकी भरा मेल भेजा। उसके बाद इस मामले की पुलिस ने तत्काल जांच शुरू कर दी, और यह मेल भेजने वाले आरोपी को ट्रेस कर लिया। 

धमकी देने वाला आरोपी नाबालिग

subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस डिपार्टमेंट को E-Mail भेजने के आरोप में एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है। उस पर आरोप है कि E-Mail के जरिए कहा था कि बाहरी दिल्ली के नांगलोई इलाके में बम विस्फोट होगा। इसके बाद इलाके में गहन जांच के दौरान पता चला कि E-Mail भेजने वाला आरोपी नाबालिग है। बताया कि पुलिस ने उसकी काउंसलिंग कर उसके माता पिता को सौंप दिया।

JJ Act के तहत कार्रवाई

गुरुवार को दी गई धमकी में मध्य दिल्ली के जय सिंह रोड पर स्थित दिल्ली पुलिस मुख्यालय नांगलोई से लगभग 18 किलोमीटर दूर है। PHQ ने एक बयान में कहा कि धमकी भरी ईमेल भेजने वाला नाबालिग है, इसलिए Juvenile Justice Act के तहत कार्रवाई करते हुए उसकी पहचान का शेयर नहीं की जा सकती। बताया जा रहा है कि उसने शरारत करते हुए यह मेल भेज दी थी।  

दिल्ली NCR के 150 से अधिक स्कूलों को धमकी

बता दें कि इससे पहले बुधवार को दिल्ली-NCR के 150 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी वाला E-Mail प्राप्त हुआ था, जिसके बाद पुरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। दिल्ली पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में जांच के दौरान पता चला कि मेल भेजने के लिए जिस IP Address का उपयोग किया गया, वो विदेश से कनेक्ट है और जांच के दौरान उसकी लोकेशन रूस नजर आई। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने इंटरपोल के जरिए रूसी मेलिंग सेवा कंपनी Mail.ru से संपर्क किया और इस घटना के बारे में डिटेल की मांग की।

Leave a comment
 

Latest Columbus News