Columbus

मध्य प्रदेश: भाई-बहन ने किया सुसाइड! बंद कमरे में मिला दोनों का शव, मामला सुसाइड का है या हत्या का.....

🎧 Listen in Audio
0:00

उज्जैन के सैफई मोहल्ला से बीती शाम एक बंद कमरे में भाई-बहन का शव बरामद हुआ। दोनों ने हाथों की नस कटी हुई थी लेकिन कहीं भी खून के निशान नहीं मिले। संदिग्ध मामले की जांच में पुलिस जुटी है। मामला सुसाइड का है या हत्या का.....

Madhya Pradesh, Ujjain Crime: शहर के केडी गेट स्थित सेफी मोहल्ला में बोहरा समाज के एक घर से दो युवा भाई-बहन के शव मिले हैं। लोगों ने पुलिस को इसकी सुचना दी। सुचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने देखा तो दोनों के हाथों की नस कटी थीं। जांच के दौरान मृतक युवक की जेब में सुसाइड नोट मिला है। बताया जा रहा है कि हाथो की नस कटने के बावजूद भी आसपास कहीं भी खून के निशान तक दिखाई नहीं दिए। पुलिस को उनके कमरे से सल्फास की गोलियां मिली हैं। मामला संदिग्ध लग रहा है। मौके पर FSL और फिंगर प्रिंट टीम भी पहुंच गई और इस मामले की जांच में जुटी है।

संदिग्ध हालत में मिले शव

subkuz.com को मिली जानकरी के अनुसार, पुलिस मौके पर जब घटनास्थल पहुंची तो कमरे में दो भाई-बहन के हाथों की नस कटी मिली। पुलिस की जांच के दौरान पाया की पूरे घर में कहीं भी खून के निशान नहीं थे। घर में तीन लोग ही रहते थे, मां नमाज पढ़ने के लिए नजदीकी मस्जिद गई हुई थी। आकर जब देखा तो दोनों भाई-बहन अचेत अवस्था में मिले। पुलिस टीम दोनों के बारे में मां से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।

युवक से मिला सुसाइड नोट

पुलिस के अनुसार उज्जैन के सेफी मोहल्ले में शुक्रवार (29 मार्च) को हुई घटना के बाद पूछताछ में पता चला कि निवासी सादिक हुसैन कुवैत में रहते हैं। उनकी पत्नी फातिमा अपने 25 वर्षीय पुत्र ताहिर और 18 साल की पुत्री के साथ यहां किराए के मकान में रहती हैं। शुक्रवार शाम को दोनों बहन भाई कमरे में मृत मिले। जांच के दौरान युवक की जेब से सुसाइड नोट मिला, जिसमें लिखा था,'अब्बू हमारा ध्यान नहीं रखते, मेरी आँखों का इलाज नहीं करवाया।' पुलिस के मुताबिक, यह मामला आत्महत्या का भी हो सकता है।

पुलिस ने मामले पर क्या कहा

पुलिस अधिकारी ने जांच के बाद subkuz.com को बताया कि मृतक युवक बच्चो को ट्यूशन करवाता था। वहीं, उसकी बहन  स्कूल में पढ़ती थी और उनकी मां प्राइवेट स्कूल में बच्चो को पढ़ाती थी। पुलिस ने बताया कि यह एक संदिग्ध मामला है जिसकी अभी पूरी तरह से छानबीन नहीं हुई है। आसपास लगे CCTV कैमरों को चेक किया जाएगा। दोनों के शवों के पोस्टमार्टम के बाद ही इस मेल की सच्चाई सामने आएगी। अभी पुलिस टीम इसकी जांच में जुटी है।

Leave a comment
 

Latest Columbus News