Madhya Pradesh: स्थापना दिवस पर बीजेपी दिखाएगी शक्ति प्रदर्शन, चुनाव से पहले कांग्रेस नेताओं को BJP में शामिल करने की तैयारी

Madhya Pradesh: स्थापना दिवस पर बीजेपी दिखाएगी शक्ति प्रदर्शन, चुनाव से पहले कांग्रेस नेताओं को BJP में शामिल करने  की तैयारी
Last Updated: 01 अप्रैल 2024

भारतीय जनता पार्टी की स्थापना दिवस 6 अप्रैल को बीजेपी बड़े स्तर पर शक्ति प्रदर्शन करने की तैयारी में है। उस दिन बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेताओं को BJP की सदस्यता दिलाएगी।

BJP Foundation Day (Bhopal): भारतीय जनता पार्टी (BJP) का 6 अप्रैल को स्थापना दिवस मनाया जाएगा। इस दिन बीजेपी (BJP) कांग्रेस को बड़ा झटका देने की तैयारी में जुटी है। बताया जा रहा है कि बीजेपी ने इस दिन बड़े शक्ति प्रदर्शन की तैयारी कर रही है। साथ ही बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं को तोड़कर भाजपा की सदस्यता दिलाने की पूरी तैयारियां भी कर चुकी है। MP के महाकोशल, विंध्य और बुंदेलखंड की लोकसभा सेट पर अगले महीने से मतदान होंगे। 

मुख्यमंत्री निवास पर की गई बैठक

subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार, लोकसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार (29 मार्च) देर रात तक मुख्यमंत्री निवास पर बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ नेताओं ने चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, लोकसभा चुनाव प्रदेश प्रभारी डॉ.महेंद्र सिंह एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद मौजूद रहे।

MP में चार चरणों में होंगे चुनाव

बैठक में बताया कि मध्य प्रदेश में चुनाव चार चरणों में कराए जाएंगे। जिनमें पहले और दूसरे चरण के लिए अगले महीने या अप्रैल में विंध्य, महाकोशल और बुंदेलखंड की लोकसभा सीटों पर मतदान होंगे। बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बूथ विजय के संकल्प पर हर बूथ पर 370 मतदान बढ़ाने के लक्ष्य पर ध्यान रहा। पहले चरण के लिए 6 और दूसरे चरण में 7 लोकसभा सीटों पर मतदान कराए जाएंगे। इसके लिए बैठक में प्रत्येक बूथ पर पार्टी कार्यकर्ताओं की सुनिश्चित तैनाती कर वोट प्रतिशत बढ़ाने पर जोर दिया गया।

18 हजार से ज्यादा कांग्रेसी BJP में शामिल

बैठक में बताया गया कि भाजपा की स्थापना दिवस के उपलक्ष में बीजेपी का दावा है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी सहित 8 पूर्व विधायक, 212 पार्षद और 1 महापौर के सहित 18 हजार से ज्यादा कांग्रेसी बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। बीजेपी की न्यू जॉइनिंग टोली के संयोजक पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना हैं कि ये आगामी लोकसभा चुनाव के लिए न्यू रिकॉर्ड बन चुका है।

Leave a comment