राजस्थान में 22 फरवरी तक होंगे तबादले, लाखों कर्मचारियों के लिए भजनलाल सरकार ने 2 दिन ट्रांसफर बढ़ाने के दिए आदेश

राजस्थान में 22 फरवरी तक होंगे तबादले, लाखों कर्मचारियों के लिए भजनलाल सरकार ने 2 दिन ट्रांसफर बढ़ाने के दिए आदेश
Last Updated: 27 फरवरी 2024

राजस्थान में 22 फरवरी तक होंगे तबादले, लाखों कर्मचारियों के लिए भजनलाल सरकार ने 2 दिन ट्रांसफर बढ़ाने के दिए आदेश 

भजनलाल सरकार ने सरकार कर्मचारियों के तबादले की समय सिमा 2 दिन और बढ़ाने की घोषणा की है। 22 फरवरी तक बड़े स्तर पर अधिकारीयों के तबादले (Transfer) जारी हैं।

राजस्थान सरकार न्यूज़: राजस्थान में भजनलाल सरकार ने लाखों सरकारी कर्मचारियों के तबादलों को 2 दिन तक बढ़ाने की घोषणा की है जिसके पश्चात क्षेत्र में होने वाले ट्रांसफर (Transfer) 22 फरवरी तक किये जा सकेंगे। जानकरी के मुताबिक, इसे पहले सरकार की ओर से मंगलवार 20 फरवरी तक तबादले की अंतिम तिथि थी। जिसके बाद सोमवार और मंगलवार को विभागों ने अपनी तबादली सूचि जारी कर दी थी। फ़िलहाल, भजनलाल सरकार ने तबादलों को 2 दिनों के लिए बढ़ा दिया है।

 मंत्रालयों में कर्मचारियों की लगी भीड़

subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार (भजनलाल सरकार ) ने सत्ताधारी पार्टी के मंत्री और विधायकों की मांग पर 2 दिन का समय बढ़ाया है। बताया गया कि सरकार लोकसभा चुनाव से पहले कर्मचारियों को इधर-उधर या उनका ट्रांसफर (Transfer) करना चाहती है। काफी दिनों से मंत्रियों और विभागों के यहां तबादले करवाने के लिए कर्मचारियों की भीड़ देखि जा रही थी। मंगलवार (20 फरवरी) को भी सचिवालय के मंत्रालय भवन में अधिक संख्या में लोग पहुंचे थे लेकिन वहां एक भी मंत्री मौजूद नहीं था।

10 दिनों के लिए हटाया था प्रतिबंद : सरकार

गौरतलब है कि मंत्री और विधायकों की मांग पर भजनलाल सरकार ने 10 से 20 फरवरी तक तबादलों से प्रतिबंद हटाया था। जिसके बाद चिकित्सा, सार्वजनिक निर्माण विभाग, व अन्य कई विभागों में काफी समय से ट्रांसफर नहीं हुए थे। इसके चलते भजनलाल सरकार ने 10 दिनों के लिए तबादलों पर लगी रोक को हटाया है। बताया गया कि विभिन्न विभागों के अधिकारीयों और कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में मंत्रियों और अपने विभागों के यहां ट्रांसफर के लिए आवेदन किया था।  

उल्लेखनीय है कि सीएम भजनलाल (CM Bhajanlal Sharma) का यह पहला कार्यकाल और कार्यकाल का पहला साल है। भजनलाल की सरकार आने के बाद अब तक बड़े स्तर पर अधिकारिओं के ट्रांसफर जारी हैं। बताया गया कि प्रशासनिक स्तर पर भी कई बड़े अधिकारी बदल गए। 2 दिन बढ़ाने के दौरान और लिस्ट जारी होनी हैं। इसके बावजूद, कल रात्रि भी बड़े स्तर पर आईएफएस (IFS) और अन्य विभागों में तबादला (Transfer) किया गया।

 कई विभागों में हुए तबादले

subkuz.com की रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजस्थान वन विभाग ने 61 RFS के ट्रांसफर हुए है। भजनलाल सरकार द्वारा तबादले की अवधि 22 फरवरी तक बढ़ा दी गई। लेकिन, इससे पहले ही सरकार ने 169 BDO, 61 RFS और 30 RTO के तबादले किये हैं। बताया गया कि मंत्रियों और डिजायर के आधार पर ही ट्रांसफर हुए थे।

साथ ही, गृह विभाग की ओर  जारी आदेश में 15 अधिकारीयों का तबादला, जबकि एक अन्य अधिकारी को

Leave a comment