लोकसभा चुनाव : दिल्ली में आज BJP नेताओं की अहम बैठक, BJP जारी कर सकती है 100 उम्मीदवारों की लिस्ट

लोकसभा चुनाव : दिल्ली में आज BJP नेताओं की अहम बैठक, BJP जारी कर सकती है 100 उम्मीदवारों की लिस्ट
Last Updated: 14 मार्च 2024

New Delhi: आगामी लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपनी तैयारियों में जुट गई है। निर्वाचन आयोग 13 मार्च के बाद कभी भी लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। ऐसे में BJP में आम चुनावों को लेकर मंथन जारी है। जानकारी के अनुसार, बुधवार (28 फरवरी) को बीजेपी (BJP) ने दिल्ली के पार्टी मुख्यालय में 8 राज्यों की कोर ग्रुप कमेटी की अहम बैठक बुलाई है।

कोर ग्रुप बैठ की अध्यक्षता : J.P. नड्डा

दिल्ली में आयोजित आज कोर ग्रुप की बैठक भाजपा पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (J. P. Nadda) की अध्यक्षता में की जाएगी। जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों के चयन को लेकर विचार-विमर्श होगा। sumkuz.com टीम को मिले सूत्रों के मुताबिक, बैठक समाप्ति के बाद बीजेपी पार्टी की ओर से 100 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की जाएगी। जिसमें अन्य BJP कार्यकर्त्ताओं के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे।

बैठक में मौजूद लोग

दिल्ली स्थित BJP मुख्यालय में होने वाली बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा, B.L संतोष, राज्य के अधिकारी और मुख्यमंत्री समेत अन्य लोग मौजूद रहेंगे। जानकारी के अनुसार, आज बुधवार को बैठक में राजस्थान, गुजरात, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, झारखंड, असम और अन्य दो राज्यों के मुख्यमंत्री और पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।

बताया गया कि इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शनिवार (24 फरवरी) को नई दिल्ली स्थित BJP मुख्यालय में 5 राज्यों की कोर ग्रुप बैठक हुई। 2024 में होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए BJP मुख्यालय में 5 राज्यों की कोर ग्रुप की बैठक बुलाई गई। इस बैठक की अध्यक्षता गृहमंत्री अमित शाह, संगठन महासचिव B.L संतोष और भाजपा अध्यक्ष J.P नड्डा ने की। यह बैठक कई चरणों में हुई और इसमें उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना,  छत्तीसगढ़ और राजस्थान लोकसभा सीटों पर मंथन किया गया।

BJP उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,  28 या 29 फरवरी के बाद भारतीय जनता पार्टी की ओर से कभी भी अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की जा सकती है। पार्टी में चुनावों की रणनीति और प्रत्याशियों को लेकर मंथन जारी है। बताया कि पहली लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मंत्री अमित शाह सहित कई पार्टी के ताकतवर नेताओं के नामों की घोषणा हो सकती है।

Leave a comment