लखनऊ: हवा में उड़ेगा इंडी-भिंडी का गठबंधन, केशव मौर्य ने कहां- लोकसभा चुनाव में यूपी की सभी सीटें जीतेगी भाजपा

लखनऊ: हवा में उड़ेगा इंडी-भिंडी का गठबंधन, केशव मौर्य ने कहां- लोकसभा चुनाव में यूपी की सभी सीटें जीतेगी भाजपा
Last Updated: 14 फरवरी 2024

लखनऊ: हवा में उड़ेगा इंडी-भिंडी का गठबंधन, केशव मौर्य ने कहां- लोकसभा चुनाव में यूपी की सभी सीटें जीतेगी भाजपा 

लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी समाप्त होती नजर आ रही है. कांग्रेस की "भारत जोड़ों यात्रा" जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, उसका जनाधार भी सिमटता जा रहा है. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का कहीं भी अता-पता नहीं है. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहां कि इंडी-भिंडी का गठबंधन हवा में उड़ गया हैं  भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पास अपनी उपलब्धियों के कारण जनता से वोट मांगने का अधिकार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुनामी के कारण भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटें जीतेगी।

युवा संवाद कार्यक्रम में बताई भाजपा की उपलब्धिया

Subkuz.com को सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा की ओर से सोमवार को लोक निर्माण मुख्यालय के विश्वेश्वरैया सभागार में युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.  उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहां कि 500 वर्षों के संघर्ष के बाद छप्पर के नीचे बैठे रामलला को उनके जन्मस्थल पर प्रतिष्ठित करने का दम 56 इंच की छाती रखने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी में ही था।

बताया कि कर्पूरी ठाकुर और चौधरी चरण सिंह जी को राष्ट्र सेवा के लिए भारत रत्न देने का निर्णय मोदी सरकार ने किया है. भाजपा की ओर से प्रदेश में राज्यसभा के लिए घोषित सात प्रत्याशियों में से चार ओबीसी होने का उल्लेख करते हुए कहां कि भाजपा सरकार में ही पिछड़ा वर्ग को उनका वाजिब हक मिलता हैं।

जानकारी के अनुसार पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र कश्यप ने कहां कि सभी जिलों में युवा संवाद कार्यक्रम, पार्टी के 1918 संगठनात्मक मंडलों में पिछड़ी जातियों के सामाजिक सम्मेलन और प्रदेश के सभी मंडल मुख्यालयों में ओबीसी महासम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। नरेंद्र कश्यप ने भाजपा की विचारधारा और मोदी सरकार की उपलब्धियों को ओबीसी समाज के बीच ले जाने की अपील की।

युवा संवाद कार्यक्रम के दौरान पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश प्रभारी राम प्रताप सिंह चौहान और युवा संवाद कार्यक्रम के संयोजक रामचंद्र प्रधान ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

 

Leave a comment
 

Latest News