वाराणसी: बनारस घूमने का बना रहे प्लान, तो पढ़े ये....सिर्फ 500 रूपये में होंगे काशी दर्शन

वाराणसी: बनारस घूमने का बना रहे प्लान, तो पढ़े ये....सिर्फ 500 रूपये में होंगे काशी दर्शन
Last Updated: 01 अगस्त 2024

वाराणसी: बनारस घूमने का बना रहे प्लान, तो पढ़े ये....सिर्फ 500 रूपये में होंगे काशी दर्शन

बनारस घूमने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए एक खुशखबरी है. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए काशी दर्शन बस सेवा शीघ्र शुरू की जाएगी। बस द्वारा काशी दर्शन के लिए पर्यटकों को 500 रुपये प्रति व्यक्ति किराया चुकाना होगा। लोगों को काशी विश्वनाथ के दर्शन के साथ ही बनारस भ्रमण भी करवाया जाएगा। इसके लिए बस का रूट भी जारी कर दिया गया हैं।

Subkuz.com के अनुसार कमिश्नर कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की मंगलवार को हुई बैठक में इस बात पर  सहमति जताई गई। साथ ही पर्यटकों की सहायता के लिए कस्टमर केयर नंबर जारी किए गए। बैठक के दौरान इलेक्ट्रिक एसी बसों में मासिक पास निर्गत किए जाने के संबंध में काशी पास पर सहमति जताई गई। बैठक में जिलाधिकारी एस राजलिंगम, नगर निगम तथा सिटी ट्रांसपोर्ट से संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

ये होगा बस का रूट

Subkuz.com को जानकारी देते हुए वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेडके अधिकारी ने बताया की बस सुबह नौ बजे कैंट स्टेशन से यात्रियों को लेकर चलेगी और श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर तथा काल भैरव मंदिर पर ठहरेगी। इसके बाद नमो घाट से यात्रियों को लेकर सारनाथ पहुंचेगी जहां डेढ़ घंटे का ठहराव होगा।

बताया की इस ठहराव के बीच यात्री बुद्ध स्टेच्यू, म्यूजियम, धमेख स्तूप और सारनाथ बुद्धिस्ट टेंपल का भ्रमण कर सकेंगे। सारनाथ से निकलने के बाद तुलसी मानस मंदिर, दुर्गाकुंड और संकट मोचन मंदिर जाएगी। अंत में यह बस यात्रियों को वापस कैंट स्टेशन छोड़ देगी।

 

 

Leave a comment